सुल्तानपुर संवाददाता: Ashutosh Srivastava
Sultanpur: मुख्यालय से लगभग 32 किलोमीटर दूर पौराणिक धार्मिक स्थल ‘धोपाप’ धाम है। जिसकी तैयारी को लेकर कायाकल्प करने में पूरी ताकत झोंक दी है। आपको बता दे राम की नगरी अयोध्या धाम में 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन रामायण कालीन पौराणिक स्थल धोपाप धाम को सजाकर भव्य व दिव्य दीपोत्सव मनाने की तैयारी की जा रही है। 22 जनवरी को पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी भी कार्यक्रम में शामिल होने वाली है। धोपाप धाम में कैंप कर रामायण कालीन पौराणिक स्थल धोपाप धाम को दुल्हन की तरह सजाने-संवारने में कोई कोर कसर नहीं बाकी लगा रहे हैं।
read more: Pran Pratishtha: भव्य दीपोत्सव मनाने के लिए वितरित किए गए मिट्टी के दीपक
धोपाप धाम को हाईटेक बनाने की कवायत तेज
दरअसल, आपको बता दे कि सुल्तानपुर मुख्यालय से 32 किलोमीटर दूर बनारस रोड पर लंभुआ के निकट बने धोपाप धाम को हाईटेक बनाने की कवायत तेज हो गई है सुरक्षा के दृष्टि जहां दो दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। वहीं जल्द ही एक पुलिस चौकी की स्थापना भी धाम के नाम से की जा रही है। जहां पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बलों की तैनाती रहेगी। तीसरी आंख से देखने के लिए पूरा एक कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है। जहां पर पखवाड़े भर से अधिक की हर गतिविधियों की रिकॉर्डिंग मौजूद होगी। श्रद्धालुओं को स्वच्छ और मीनल वाटर मिले इसके लिए रो मशीन भी लगाई जा चुकी है। मंदिर परसों में 100 मीटर की रेंज में कई नालों को लगाया जा चुका है।
प्रकाश व्यवस्था पर्याप्त हो इसके लिए चार हाई मार्क्स लगाई जा रही है. मंदिर तक पहुंचने के लिए विकलांगों के लिए एक अलग व्यवस्था दी गई है जिसमें कर से लेकर ट्राई साइकिल तक लोग आसानी से मंदिर तक ला सकते है। पर्यटक रामायण काल को दीवाल पर हुए चित्र और चलचित्रों को देखकर ही रामायण काल को याद कर सकते हैं, बता दे बहार के कारीगर दीवारों पर भगवान राम से जुड़ी एक-एक यादों को अपने कलाकृतियों से ओके रहे हैं। बाहर से आए हुए लोगों के लिए एक अतीत ग्रह भी बनाया जा रहा है। जिनमें सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।
51000 दीपों से घाटों को जगमग किया जाएगा
घाटों को भी सजाने और संवारने की कार्य योजना बन चुकी है और जल्द ही बच्चों के खेलने के लिए मंदिर परिषद के बगल एक पार्क की स्थापना करने की भी योजना बनाई जा चुकी है. सांसद मेनका गांधी के निर्देश पर उनके प्रतिनिधि रंजीत कुमार और मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में लगभग प्रतिदिन 300 मजदूर दिन रात घाट को नया रूप देने में जुटे हुए हैं. एक सप्ताह पूर्व शुरू हुए काम मैं जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग भी मिल रहा है सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि आगामी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही मंदिर परिसर में भी भजन कीर्तन सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा मंचन और भंडारे आदि व्यवस्था की जा रही है.
शाम ढलते ही 51000 दीपों से घाटों को जगमग किया जाएगा और पूरे मंदिर परिसर को रोशनी से नहलाया जाएगा। उसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर होली और दीपावली जैसा माहौल बनाया जाएगा। जिसके लिए तैयारियां अंतिम चरण में है। मंदिर के पुजारी अक्षय पर उपाध्याय बताया कि इसी स्थल पर भगवान राम ने रावण के वध के बाद ब्रह्म हत्या जैसे दोष से मुक्ति पाने के लिए इसी घाट पर स्थान किया था. कब से इसका नाम दो पाप धाम रख दिया गया उन्होंने बताया कि गंगा दशहरा हुआ मकर संक्रांति के दिन लोग यहां पर स्नान करते हैं।
read more: 75वें Emmy Awards में किस एक्ट्रेस-एक्ट्रेस ने मारी बाजी,देखें विनर्स की कंप्लीट लिस्ट