Pandit Dhirendra Shastri: यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सपा और बीजेपी के बीच इन दिनों सियासी घमासान देखने को मिल रहा है. बीते दिनों हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान सीएम योगी का एक बयान ‘बटेंगे तो कटेंगे’ खूब वायरल हुआ जिसको लेकर तमाम राजनीतिक दलों ने बीजेपी को अपने निशाने पर लिया. अब सीएम योगी के बयान पर बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) की प्रतिक्रिया सामने आई है.
Read More: कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका, मशहूर डायरेक्टर Guru Prasad का 52 साल की उम्र में निधन
“बंटोगे तो कटोगे” नारे पर धीरेंद्र शास्त्री का बयान
धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) ने “बंटोगे तो कटोगे” नारे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि पूरे भारत के हिंदुओं को एकजुट करना उनका मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि यदि हिंदू समुदाय विभाजित रहेगा, तो उसे समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, “अगर हिंदू एकजुट रहेंगे तो विरोधियों को नानी याद आ जाएगी.” धीरेंद्र शास्त्री ने गजवा-ए-हिंद के नारे का विरोध करते हुए कहा कि जब कुछ लोग गजवा-ए-हिंद का सपना देख रहे थे, तब हमने ‘भगवा ए हिंद’ का नारा दिया, जिससे उन्हें समस्या होने लगी. उन्होंने बताया कि पूरे देश के हिंदुओं को एकजुट करने के उद्देश्य से वह 21 नवंबर से यात्रा शुरू करने जा रहे हैं.
गुवाहटी में कामख्या मंदिर के दर्शन के दौरान संबोधन
बताते चले कि, शनिवार (2 अक्टूबर 2024) को गुवाहटी के कामख्या मंदिर (Kamakhya temple) में दर्शन करने पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) ने कहा कि जाति प्राचीन समय से चली आ रही है, लेकिन पहले हिंदू समुदाय में विभाजन नहीं था. उन्होंने बताया कि जैसे मुसलमानों में कई जातियां होते हुए भी वे मजहब के आधार पर एक रहते हैं, वैसे ही हिंदुओं को भी एकजुट होने की आवश्यकता है. उनका मानना है कि हिंदुओं को अपने नाम के आगे “सनातनी” और “हिंदू” जोड़ने की आवश्यकता है.
जनसंख्या वृद्धि का आह्वान
इसी कड़ी में आगे धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) ने हिंदू समुदाय से जनसंख्या बढ़ाने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि हिंदुओं को “बच्चे दो ही अच्छे” के सिद्धांत में बांध दिया गया है, जबकि दूसरे समुदाय में जनसंख्या वृद्धि हो रही है. धीरेंद्र शास्त्री का कहना है कि यदि दूसरे समुदाय में 12 बच्चे होते हैं, तो हिंदुओं के 14 बच्चे होने चाहिए, जिनमें से 4 हिंदू राष्ट्र के निर्माण के लिए होने चाहिए.
21 नवंबर से 160 किमी लंबी पदयात्रा का आरंभ
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) 21 नवंबर से बागेश्वरधाम से 160 किमी लंबी पदयात्रा शुरू कर रहे हैं, जो ओरछा धाम तक जाएगी. यह यात्रा 29 नवंबर को ओरछा धाम में खत्म होगी. यात्रा का मुख्य उद्देश्य जातियों में विभाजित हिंदू समुदाय को एकजुट करना है. धीरेंद्र शास्त्री का कहना है कि यात्रा के दौरान वह हजारों-लाखों सनातनियों से मिलेंगे और उनसे एकजुट होकर रहने की अपील करेंगे.
Read More: Kedarnath Dham के कपाट 6 माह के लिए बंद, 15 हजार से अधिक भक्त ऐतिहासिक पल के बने साक्षी