Dhiraj Prasad Sahu: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और बड़े शराब कारोबारी धीरज साहू के पास से इनकम टैक्स की छापेमारी में कुल 353 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं.इसके अलावा धीरज साहू के पास से सोने-चांदी और हीरे से जुड़े जेवरात भी भारी मात्रा में बरामद हुए हैं जिसके बाद से ही देश के कई राजनीतिक दलों की ओर से कांग्रेस पार्टी को घेरा जाने लगा है.इनकम टैक्स विभाग का भी कहना है कि,देश में अब तक के एक ऑपरेशन में इतनी बड़ी तादाद में ये कैश की सबसे बड़ी बरामदगी है।
read more: BJP के चेयरमैन की दबंगई,पीड़ित परिवार पहुंचा SSP दरबार,लगाई न्याय की गुहार
छापेमारी पर धीरज साहू का जवाब
वहीं इतने दिनों के बाद 353 करोड़ रुपये की बरामदगी पर धीरज साहू की इस मामले पर पहली प्रतिक्रिया सामने आई है.धीरज साहू का कहना है कि,छापेमारी में बरामद हुए पैसों का संबंध किसी राजनीतिक दलों से नहीं है ये सारा पैसा उनके पारिवारिक बिजनेस से जुड़ा है.वो और उनका परिवार शराब के कारोबार से करीब 100 सालों से जुड़ा है और शराब का सारा कारोबार कैश के रुप में होता है इसलिए ये जितना भी पैसा बरामद हुआ है इसका जवाब इनकम टैक्स विभाग को दिया जाएगा।
धीरज साहू को आ गई शर्म
धीरज साहू का कहना है कि,100 सालों से भी ज्यादा शराब के कारोबार से जुड़े रहने की वजह से हमने सरकार को काफी ज्यादा रेवेन्यू भी दिया है.इसके बावजूद आयकर की छापेमारी की ये घटना मेरे साथ पहली बार हुई है जिससे मेरे दिल में गहरी चोट पहुंची है.जिस वक्त मीडिया पर सिर्फ यही खबर दिखाई जा रही थी उस वक्त मैं दिल्ली में मौजूद था मीडिया के सामने आकर मैं खुद सवालों का जवाब देना चाहता था लेकिन शर्म की वजह से मंी ऐसा नहीं कर सका।
धर्मेंद्र प्रधान का कांग्रेस पर पलटवार
वहीं धीरज साहू की प्रतिक्रिया सामने आने के बाद केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा है कि,दुनिया जानती है कि वो गांधी परिवार के एटीएम थे।धर्मेंद्र प्रधान ने कहा,हमारे ओडिशा में एक कहावत है कि मंदिर के अंदर कौन है? तो उत्तर आता है कि,मैंने केला नहीं खाया।धीरज साहू कांग्रेस पार्टी से तीन बार के सांसद हैं दुनिया जानती है कि,धीरज साहू गांधी परिवार के एटीएम थे…हम नहीं कहते वो एटीएम थे लोग कहते हैं गांधी परिवार के एटीएम थे।धर्मेंद्र प्रधान का कहना है कि,एक सप्ताह के बाद धीरज साहू का बयान सामने आया है जो लोगों के गले नहीं उतर रहा है….एजेंसी अपना काम कर रही है…करने दीजिए…पर सवाल उठता है कि,इतना पैसा कहां से आया?
read more: काशी को 19 हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं की सौगात देंगे PM मोदी