Nayanthara: नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री ‘नयनताराः बियॉन्ड द फेरीटेल’ को लेकर नयनतारा (Nayanthara) और धनुष (Dhanush) के बीच विवाद कम होने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है. इस मुद्दे पर नयनतारा ने ओपन लेटर लिखते हुए धनुष पर गंभीर आरोप लगाए हैं.वहीं, दूसरी ओर धनुष ने इस डॉक्यूमेंट्री के खिलाफ 10 करोड़ रुपये के हर्जाने का मुकदमा दायर करने की चेतावनी दी है. धनुष के वकील ने बयान जारी कर नयनतारा और नेटफ्लिक्स को 24 घंटे के भीतर विवादित कंटेंट हटाने का अल्टीमेटम दिया है.
Read More: Singham Again ने तीसरे सप्ताह में कमाई का बनाया नया रिकॉर्ड, क्या ये 300 करोड़ तक पहुंचेगी ?
धनुष के वकील का पक्ष
बता दे कि, धनुष (Dhanush) के वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल ने डॉक्यूमेंट्री के बिहाइंड द सीन (BTS) फुटेज के लिए किसी व्यक्ति को कमीशन नहीं दिया है, जैसा कि नयनतारा (Nayanthara) ने दावा किया है. वकील ने यह भी कहा कि नयनतारा को इस आरोप के लिए सबूत पेश करने होंगे. उन्होंने स्पष्ट किया कि डॉक्यूमेंट्री में इस्तेमाल किए गए फुटेज फिल्म ‘नानुम राउडी धान’ से संबंधित हैं, जिसके कॉपीराइट धनुष के पास हैं.
वकील का बयान वायरल
धनुष (Dhanush) के वकील का बयान उनके फैन पेज पर भी शेयर किया गया, जो तेजी से वायरल हो रहा है. बयान में कहा गया कि फुटेज के स्वामित्व को लेकर नयनतारा (Nayanthara) का दावा निराधार है. वकील ने कहा कि धनुष ने फिल्ममेकर के रूप में हर एक खर्च का हिसाब रखा है और वे अपनी सामग्री का कानूनी अधिकार रखते हैं. धनुष के वकील ने नयनतारा को सलाह दी है कि वे डॉक्यूमेंट्री से उन हिस्सों को हटा दें, जो धनुष के कॉपीराइट का उल्लंघन करते हैं. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं किया गया, तो धनुष 10 करोड़ रुपये के हर्जाने का मुकदमा दायर करेंगे. साथ ही, नेटफ्लिक्स इंडिया को भी इस मामले में कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.
Read More: बड़े बजट, बड़े सितारे, हाईप के बावजूद उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी….Kanguva की असफलता का क्या कारण है?
डॉक्यूमेंट्री के विवादित हिस्से
वकील के अनुसार, डॉक्यूमेंट्री में शामिल कुछ हिस्से फिल्म ‘नानुम राउडी धान’ के बिहाइंड द सीन फुटेज से जुड़े हैं. धनुष ने इस फिल्म के निर्देशक और निर्माता के रूप में इस सामग्री पर अपने कानूनी अधिकार का दावा किया है. वकील ने कहा कि धनुष (Dhanush) अपने अधिकारों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएंगे. वकील ने अपने बयान में नयनतारा और नेटफ्लिक्स इंडिया को 24 घंटे के भीतर विवादित सामग्री हटाने की चेतावनी दी है. ऐसा न करने पर धनुष उचित कानूनी कार्रवाई करने के लिए मजबूर होंगे. मुकदमे में 10 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की जाएगी.
साउथ इंडस्ट्री में चर्चा का विषय
आपको बता दे कि, धनुष (Dhanush) और नयनतारा (Nayanthara) के बीच यह कानूनी विवाद साउथ इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बन गया है. डॉक्यूमेंट्री से जुड़े फुटेज और कॉपीराइट उल्लंघन के मुद्दे ने इस मामले को और जटिल बना दिया है. अब देखना होगा कि नयनतारा और नेटफ्लिक्स इस विवाद का क्या समाधान निकालते हैं.
Read More: Miss Universe 2024: Victoria Kjaer ने 126 देशों को हराकर जीता ताज, भारत कौन से स्थान पर ?