Bahraich संवाददाता : Rafeeq Ulla Khan
Bahraich : बहराइच में अपनी मांग को लेकर 46 दिन से धरने पर बैठा धनगर समाज के प्रदर्शन ने बुधवार को विकराल रूप ले लिया है, हजारों की संख्या में महिलाएं बच्चे धनगर नगर समाज के लोग एकत्रित हुए और हजार भेड़ लाकर उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय का घिराव किया और जमकर नारेबाजी भी की वह अपना प्रमाण पत्र एससी एसटी में बनवाने को लेकर आंदोलन थे उनका कहना है कि जब वह तहसील पर अपना प्रमाण पत्र बनवाने जाते हैं तो उनका एससी एसटी के बजाए ओबीसी में प्रमाण पत्र जारी किया जाता है।
Read more : Premanand Maharaj से मिले RSS प्रमुख, बोले – एक बार दर्शन कर लेना चाहिए

Read more : इजरायल हमास का युद्धविराम, भीषण बमबारी में 37 दिन बाद मलबे में जिंदा मिला मासूम
हजारों की संख्या में एकत्रित हुए लोग
जबकि शासन द्वारा एससी एसटी की श्रेणी में धनगर समाज को रखा गया है। हजारों की संख्या में एकत्रित हुए धननगर समाज के लोग प्रदर्शन करने लगे मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पुलिस अधिकारियों के साथ कई थानों की फोर्स पहुंची और उन्हें शांत कराया गया। जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा धनगर समाज के जिला अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष व पदाधिकारी के साथ बैठक की गई और मामले का निष्कर्ष निकाला गया।
संबंध कार्रवाई की जाए..

जिसके बाद धनगर समाज द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय के परिसर को खाली किया गया संबंध में जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि जाति प्रमाण पत्र को लेकर धनरख समाज के लोग यहां पर आए थे जिनसे वार्ता की गई है। उनकी समस्या के निदान के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी व पंचायती राज्य अधिकारी को निर्देशित भी किया गया है। उन्होंने कहा की एक पत्र जारी करने के लिए इनके द्वारा अनुरोध किया जा रहा था। उन्होंने कहा की संबंधित अधिकारी को इसको लेकर के निर्देशित कर दिया गया है कि उनके संबंध कार्रवाई की जाए।