Lok Sabha Election News : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान में केवल एक दिन का समय बचा है.ऐसे में उत्तर प्रदेश की जौनपुर लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार बाहुबाली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह का टिकट काट दिया है.बहुजन समाज पार्टी ने श्याम सिंह यादव को बसपा ने उम्मीदवार बनाया है.आखिरी वक्त में धनंजय सिंह की पत्नी का बसपा ने टिकट काटकर सभी को चौंका दिया है अब उनकी जगह निवर्तमान सांसद श्याम सिंह यादव बसपा के उम्मीदवार होंगे।
Read more : KKR ने लखनऊ को 98 रन से चखाया हार का स्वाद,पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची टीम…
बसपा ने जौनपुर सीट पर बदला टिकट
आपको बता दें कि,जौनपुर सीट के लिए नामांकन की आज आखिरी तारीख है.ऐसे में बसपा उम्मीदवार श्याम सिंह यादव आखिरी दिन अपना नामांकन दाखिल करेंगे.बसपा सुप्रीमो मायावती के इस फैसले ने जौनपुर लोकसभा सीट के चुनावी गणित को पूरी तरह से बदल दिया है.जौनपुर लोकसभा सीट से धनंजय सिंह की पत्नी को टिकट देकर मायावती ने बड़ा दांव खेला था जिसके बाद धनंजय सिंह को जमानत मिलने के बाद जौनपुर में उनकी पत्नी की जीत तय होती दिख रही थी.हालांकि, मायावती ने अचानक उनका टिकट बदलने का फैसला लेकर सबको चौंका दिया है।
Read more : फूड विभाग ने 16 बोरी सरकारी राशन जब्त कर एक व्यापारी पर कार्रवाई की…
टिकट के ऐलान पर जताई खुशी
टिकट मिलने की घोषणा के बाद श्याम सिंह यादव ने मायावती के फैसले पर खुशी जाहिर की है और कहा कि,हम हमेशा पार्टी के साथ खड़े रहे हैं.इस फैसले से काफी खुशी है,हम जौनपुर की जनता के साथ हमेशा खड़े रहेंगे.उन्होंने दावा किया कि,दोपहर करीब 1 बजे मेरा सिंबल आ जाएगा.इसके बाद मैं नामांकन दाखिल करूंगा….उन्होंने कहा कि,मैं जनता से जुड़ा रहने वाला व्यक्ति हूं,मैं साधारण तरीके से नामांकन दाखिल करूंगा….श्रीकला पर तंज कसते हुए कहा कि,मैं 150 गाड़ियों के काफिले के साथ नामांकन दर्ज करने नहीं जा सकता।