उत्तराखंड : प्रदेश ही नहीं देश भर में बारिश ने तबाही मचा रखी है । देश भर में लगातार हो रही बारिश की वजह से आम जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है । बारिश की वजह से बढ़ रहे नदियों के जल स्तर से कई स्थानों पर बाढ़ जैसी स्थित है, तो वही पहाड़ी मार्गो पर भूस्खलन की वजह यातायात प्रभावित हो रहा है। ऐसे में हिमाचल में बारिश ने तांडव मचा रखा है , बारिश से आयी तबाही की चपेट में आने से हिमाचल में 54 लोगो की मौत हो गयी है । वही 92 से ज्यादा लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये है। इसी बीच हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सख्खू ने सीएम धामी से बात की है । यह बात – चीत फोन पर हुई इस दौरान धामी ने हालात का जायजा लिया ।
READ MORE : ज्योति मौर्या के प्रेमी मनीष दुबें की कॉल रिकार्डिग ने बढ़ाई मुश्किल
सीएम धामी ने हिमाचल के मुख्यमंत्री से की बात
बारिश की वजह से हिमाचल में पैदा हुए हालत की जानकारी लेने के लिए उत्तराखंड के सीएम धामी ने हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से फोन पर बात की है। इस बात – चीत के दौरान सीएम धामी ने हिमाचल के प्रभावित इलाको की नुकसान और वर्तमान हालत का जायजा लिया , इसके साथ ही सीएम धामी ने हिमाचल सीएम सुक्खू मदद का भरोसा दिलाते हुए, हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया है।
पीएम ने सीएम धामी से लिया हालत का जायजा
बीते सोमवार को पीएम मोदी ने उत्तराखंड के सीएम धामी से बात कर प्रदेश में बारिश से प्रभावित इलाको का हाल-चाल जाना था । इस दौरान पीएम मोदी ने सावधानी बरतने और प्रदेशवासियों को आपदा को लेकर संयम बनाये रखने की सलाह दी । उन्होने कहा कि, वे खुद प्रदेशो में बारिश बिगड़े हालत पर नजर बनाये हुए है । इसके साथ ही आप को बता दें कि, सीएम धामी खुद प्रदेश में आयी आपदा को लेकर सर्तक हैं, वे लगातार हालात पर नजर बनाए हुये है। इसको लेकर सीएम धामी सोमवार को रात को आपदा कंट्रोल रूम में भी पहुंचे थे।
READ MORE : प्राचीन नागेश्वर मंदिर परिसर में भरा बारिश का गन्दा पानी…
हालत सुधारने में लगे विभाग
आपको बता दें कि, हिमाचल में बारिश से जनजीवन प्रभावित है, जिसकी वजह से प्रदेश में 1300 से 1400 बस रूट बाधित हैं। मंगलवार सुबह 10:00 बजे तक 1239 सड़कें यातायात निलंबित है। इसके आलावा 2577 बिजली ट्रांसफार्मर भी ठप पड़े हैं। 1418 जल आपूर्ति योजनाएं भी बंद हैं। संबंधित सभी विभाग हालत की बहाली में लगे हुए है ।