Raja Bhaiya News: यूपी के बाहुबली नेता के नाम से मशहूर विधायक राजा भैया (Raja Bhaiya) को उत्तराखंड (Uttarakhand) सरकार की ओर से बड़ा झटका लगा है. नैनीताल जिला प्रशासन ने शुक्रवार को राजा भैया की पत्नी भावनी सिंह की 27 नाली जमीन जब्त कर ली है. यह जमीन उत्तराखंड के कैंची धाम क्षेत्र के कौश्यकुटौली के पास स्थित थी. अधिकारियों के अनुसार, भावनी सिंह ने साल 2006 में खेती के उद्देश्य से यह जमीन खरीदी थी, लेकिन 16 साल बीतने के बाद भी वहां कोई खेती नहीं की गई.
Read More: जामनगर राजघराने के नए ‘राजा’ कहलाएंगे Ajay Jadeja, जामसाहब ने अपना उत्तराधिकारी घोषित किया
भू-राजस्व नियमों का उल्लंघन
उत्तराखंड (Uttarakhand) के भू-राजस्व नियमों के तहत, जमीन खरीदने के बाद उसमें जिस उद्देश्य से वह खरीदी गई है, उसका पालन दो साल के अंदर करना आवश्यक होता है. भावनी सिंह ने 2006 में यह जमीन खरीदी थी, लेकिन लंबे समय तक उस पर कोई खेती नहीं हुई. इस पर राजस्व विभाग ने कार्रवाई करते हुए जमीन को सरकारी खाते में दर्ज कर लिया. भावनी सिंह ने इस मामले में पहले कमिश्नर कोर्ट और फिर राजस्व बोर्ड में अपील की थी, लेकिन दोनों जगह उन्हें हार का सामना करना पड़ा. अब सरकार ने इस जमीन को अपने अधीन कर लिया है.
भू-कानून को सख्ती से लागू करने की तैयारी
उत्तराखंड (Uttarakhand) सरकार इन दिनों सशक्त भू-कानून को लेकर तेजी से कदम उठा रही है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहले ही इस बात की पुष्टि की थी कि भू-राजस्व कानून का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हल्द्वानी और बेतालघाट के दौरे में भी उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी सख्ती जताई थी. मुख्यमंत्री धामी ने आगामी कैबिनेट बैठक में भू-कानून का मसौदा लाने की बात कही है. इसके बाद से राजस्व विभाग काफी एक्टिव हो गया है और ऐसे मामलों में तेजी से कार्रवाई हो रही है.
यूपी की राजनीति में एक चर्चित चेहरा
आपको बताते चले कि राजा भैया (Raja Bhaiya) , जिनका पूरा नाम रघुराज प्रताप सिंह है, उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. वे यूपी की राजनीति में एक चर्चित और प्रभावशाली नेता माने जाते हैं. उनके पास यूपी के अलावा कई अन्य राज्यों में भी संपत्ति है. उनकी पत्नी भावनी सिंह की जमीन जब्ती का मामला अब एक बड़ा मुद्दा बन गया है. उत्तराखंड (Uttarakhand) सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम को भू-राजस्व कानून के सख्त पालन के तौर पर देखा जा रहा है. सरकार का यह एक्शन उन लोगों के लिए एक चेतावनी है, जिन्होंने भू-राजस्व कानून का उल्लंघन किया है या भविष्य में करने का इरादा रखते हैं.