Ballia: बीते दिन जब पूरे देश में बहुत ही धूम-धाम के साथ रामनवमी का त्योहार मनाया गया है. इसी बीच यूपी के बलिया जिले में एक सड़क हादसा हो गया. जिसेमं एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. मौत की खबर सुनकर परिजनों में मातम का माहौल छाया हुआ है. बता दे कि दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की जीप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. जिसकी वजह से मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई.
Read More: दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से रौंदा, प्वाइंट्स टेबल में लगाई लंबी छलांग
तीन लोगों की मौत
रामनवमी के दिन बिहार के देवी मंदिरों का दर्शन-पूजन करने के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की जीप गंगा उस पार नियाजीपुर मोहन के डेरा के पास अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। जिसमें बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र बेदुआ मोहल्ला निवासी मां-बेटी समेत एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर, घटना के बाद जीप चालक मौके से ही फरार बताया जा रहा है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
आपको बता दे कि बेदुआ निवासी मोती लाल अपने परिवार के साथ घर से बयासी पुल तिराहे के समीप पहुंचे। वहां से बिहार जाने वाली सवारी गाड़ी (जीप) पर बैठकर दर्शन के लिए चल दिए। जीप जैसे ही गंगा उस पार मोहन के डेरा के पास पहुंची कि अचानक असंतुलित होकर पलट गई। जिसमें माधुरी देवी, पत्नी मोती लाल वर्मा, रीना वर्मा पुत्री मोतीलाल वर्मा व मोतीलाल के बहन की नातिन डिंपी की मौत हो गई। आसपास के लोगों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। उधर, जीप पलटने के बाद चालक फरार हो गया।घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।हालांकि पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।