Devara Box Office Collection Day 5: जूनियर एनटीआर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘देवारा पार्ट 1’ (Devera Part 1) ने 27 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. फिल्म के रिलीज से पहले ही इस एक्शन-ड्रामा का क्रेज चरम पर था. सिनेमाघरों में रिलीज होते ही दर्शकों का भारी उत्साह देखने को मिला और फिल्म ने पहले दिन ही शानदार ओपनिंग की. हालांकि, शुरुआती दिनों की धूम के बाद अब वीकडेज़ में फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की जा रही है. आइए जानते हैं कि फिल्म ने रिलीज के पांचवें दिन कितना कलेक्शन किया है.
Read More: Gurmeet Ram Rahim को फिर मिली पैरोल, 20 दिन के लिए जेल से बाहर
पहले दिन की धमाकेदार शुरुआत, फिर गिरावट
बताते चले कि ‘देवारा पार्ट 1’ (Devera Part 1) से काफी उम्मीदें थीं, और फिल्म ने पहले दिन इन्हें पूरा भी किया. फिल्म ने पहले दिन 82.5 करोड़ रुपये की बंपर ओपनिंग की. लेकिन दूसरे ही दिन फिल्म की कमाई में 53.70% की गिरावट आई और यह आंकड़ा 38.2 करोड़ रुपये पर आ गया. तीसरे दिन, फिल्म ने थोड़ा उछाल देखा और 4.45% की वृद्धि के साथ 39.9 करोड़ रुपये कमाए. हालांकि, चौथे दिन फिल्म की कमाई में फिर से 68.05% की भारी गिरावट आई और इसका कलेक्शन 12.75 करोड़ रुपये रहा.
पांचवें दिन की कमाई और कुल कलेक्शन
आपको बता दे कि अब पांचवें दिन, यानी पहले मंगलवार को, फिल्म के कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, ‘देवारा पार्ट 1’ (Devera Part 1) ने पांचवें दिन 13.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसके साथ ही फिल्म का कुल पांच दिनों का कलेक्शन 186.85 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.
Read More: Gandhi Jayanti: महात्मा गांधी की जयंती आज,शेयर बाजार और चीनी मार्केट बंद
तेलुगु में बेहतर प्रदर्शन, हिंदी में कमजोर पकड़
यदि फिल्म की कुल कमाई पर नजर डालें तो ‘देवारा पार्ट 1’ (Devera Part 1) ने अब तक तेलुगु में ही अच्छा प्रदर्शन किया है. हालांकि, हिंदी भाषा में यह फिल्म अपेक्षित सफलता हासिल नहीं कर पाई है.यह तब है जब जूनियर एनटीआर पैन इंडिया स्टार के रूप में मशहूर हैं और फिल्म में बॉलीवुड के दो बड़े सितारे, सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर, भी शामिल हैं. ऐसे में उम्मीद थी कि हिंदी वर्जन में भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन करेगी, लेकिन यह उम्मीद पूरी होती नजर नहीं आ रही है.
फिल्म को हिंदी बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने की आवश्यकता है. हालांकि, उम्मीद है कि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती की छुट्टी पर फिल्म की कमाई में उछाल आएगा. अब यह देखने वाली बात होगी कि ‘देवारा पार्ट 1’ (Devera Part 1) आने वाले दिनों में अपनी कमाई में कितनी बढ़ोतरी कर पाती है.
Read More: Bhushan Kumar ने फिर से शुरू की ‘मुगल’ की तैयारी, रणबीर कपूर निभा सकते हैं मुख्य भूमिका