Supreme Court Strict On Air Pollution: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में दिवाली के अगले ही दिन प्रदूषण का स्तर अपने खतरनाक स्तर के बेहद नजदीक पहुंच गया जहां दिल्ली के कई अलग-अलग इलाकों में सुबह धुंध की मोटी चादर दिखाई दी इंडिया गेट हो या फिर चांदनी चौक और लाल किले का इलाका प्रदूषण का स्तर इतना अधिक था कि,चारों तरफ धुंध की मोटी चादर दिखाई दे रही थी जबकि दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार (Aam Aadmi Party government) ने दिवाली से पहले ही पूरी तरह पटाखों पर प्रतिबंध लगाया था इसके बावजूद दिल्ली में खूब पटाखे फूटे।
दिल्ली में प्रदूषण पर सरकार को सुप्रीम फटकार
दिल्ली (Delhi) में पटाखों पर बैन के बावजूद अधिक संख्या में दगाए गए पटाखों को लेकर सुप्रीमकोर्ट (Supreme Court) ने अब दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार और दिल्ली पुलिस को कड़ी फटकार लगाई है सुप्रीमकोर्ट ने दिल्ली सरकार (Delhi government) से जवाब मांगा है कि,पटाखों पर बैन का असर दिल्ली में क्यों नहीं दिखाई दिया पटाखों पर प्रतिबंध का आदेश पूरी तरह से राजधानी में लागू क्यों नहीं हुआ साथ ही दिल्ली पुलिस को इस साल पटाखों पर प्रतिबंध को लागू करने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी देने के लिए नोटिस जारी किया है।
दिल्ली पुलिस से भी मांगा जवाब
सुप्रीमकोर्ट (Supreme Court) में न्यायमूर्ति अभय एस ओका और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह ने कहा,ऐसी कई खबरें हैं जिनमें दिखाया गया कि,दिल्ली (Delhi) में पटाखों पर प्रतिबंध बिल्कुल लागू नहीं किया गया जबकि दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए पटाखों पर प्रतिबंध एक महत्वपूर्ण आदेश माना गया था इसके बावजूद दिल्ली और आसपास के जिलों में खूब पटाखे फोड़े गए सरकार के आदेश का सख्ती से पालन क्यों नहीं कराया गया इसके लिए सर्वोच्च अदालत ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) से जवाब मांगा है।
सरकार को उचित समाधान खोजने का आदेश
आपको बता दें कि,बीते कई दिनों से सर्दी की शुरुआत होते ही दिल्ली (Delhi) में प्रदूषण का स्तर बढ़ता दिखाई दे रहा है राजधानी दिल्ली में आप सरकार (AAP government) की ओर से प्रदूषण के स्तर को कम करने हेतु कई आवश्यक कदम उठाए गए उसमें से एक दिवाली पर पटाखों पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध था लेकिन दिवाली के अगले ही दिन दिल्ली में प्रदूषण का स्तर उच्च दिखाई दिया.
यहां एक्यूआई लेवल 300 से 400 के करीब पहुंच गया जिसके कारण लोगों को सांस लेने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा इसी को देखते हुए सुप्रीमकोर्ट ने अब दिल्ली (Delhi) में आम आदमी पार्टी की सरकार और दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है और सरकार को एक ऐसा तंत्र विकसित करने का आदेश दिया है जिससे कम से कम यह सुनिश्चित किया जा सके कि,अगले साल दिवाली पर पटाखों के कारण दिल्ली में प्रदूषण का स्तर ना बढ़े।