MI vs CSK: आईपीएल 2024 का आगाज हो चुका है और आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। जहां चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 20 रनों से हारा कर जीत हासिल की। अगर हम बात करें चेन्नई की तो इस सीजन CSK ने 5 मैच खेले हैं और 3 में जीत दर्ज की है,
तो वहीं अगर मुंबई इंडियंस के फार्म की बात करें तो मुंबई ने 5 मैच खेले हैं और 2 में जीत दर्ज की है।वहीं इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली।
Read more : Congress ने हिमाचल के लिए जारी की ऑब्जर्वर की लिस्ट,इन लोगों को सौंपी जिम्मेदारी..
रोहित का दमदार प्रदर्शन
बता दें कि, मुंबई ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था।वहीं रोहित शर्मा ने दमदार बैटिंग करते हुए शतक जड़ा, हालांकि वे टीम को जीत नहीं मिला सका।जिसके बाद चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 206 रन बनाए, इसके जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 186 रन ही बना सकी रोहित ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 63 गेंदों में नाबाद 105 रन बनाए, इतना ही नहीं उन्होंने 11 चौके और 5 छक्के लगाए।
Read more : Kota के हॉस्टल की बिल्डिंग में बड़ा हादसा,लगी आग, कई छात्र जख्मी…
तीसरे स्थान पर CSK
बात करें चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस को 20 रन से हराकर अंक तालिका में आठ अंकों के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स की बराबरी कर ली है। टीम 0.726 के नेट रनरेट के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। वहीं, मुंबई की टीम चार अंकों के साथ आठवें पायदान पायदन पर बनी है। आईपीएल के 29वें मैच में सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट खोकर 206 रन बनाए। जवाब में मुंबई ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 186 रन बनाए।
Read more : Manoj Tiwari के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे kanhaiya kumar,कांग्रेस ने जारी की नई सूची
देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह, गेराल्ड कोएत्ज़ी, आकाश मधवाल
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा