सहरसा संवाददाता : शिव कुमार
सहरसा : सहरसा नगर निगम क्षेत्र के मीर टोला निवासी निसार अंसारी के पुत्र अरबाज अंसारी इंडोनेशिया में आयोजित पारा बैडमिंटन प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त कर सहरसा आगमन पर लोगों ने भव्य स्वागत किया। वहीं गुरुवार को इंडौर स्टेडियम में उनका भव्य स्वागत किया गया। अरबाज अंसारी ने कहा कि इस अंतरराष्ट्रीय मेडल की जीतने से उनकी रैंकिंग में काफी उछाल आई है।पहले जहां 30 वां रैंक था वहां इस मेडल की जीतने के बाद 16 वें रैंक पर आ चुका हूं।
Read more : कलयुगी पुत्र ने माता-पिता को उतारा मौत के घाट
अब तक 10 अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर चुके
उन्होंने कहा कि इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में कल 45 खिलाड़ी प्रतिभागी भाग लिए जिसके अंतर्गत भारत को 20 मेडल प्राप्त हुआ।वही मुझे यह मेडल जीतकर काफी प्रसन्नता हुई। उन्होंने कहा कि वह अब तक 10 अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। जिसमें से तीन गोल्ड मेडल, एक सिल्वर मेडल तथा 6 ब्रांउज मेडल शामिल है। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि उन्हें अपने खुद पर भरोसा करते हुए सदैव डटे रहने का संदेश दिया।
कडी संघर्ष कर अंतर्राष्ट्रीय मुकाम को हासिल किया
इस अवसर पर उपमेयर गुड्डू हयात ने कहा कि अरबाज अंसारी ने अपने जिला प्रदेश के साथ-साथ पुरे भारत का नाम रोशन किया है। हम जिले वासियों को इन पर नाज है।उन्होंने कहा कि इनके जीत हे जिले वासियों को काफी प्रसन्नता हुई है।साथ ही साथ अन्य खिलाड़ियों को भी इससे बहुत प्रेरणा मिली है।उन्होंने कहा कि अरबाज अंसारी ने कडी संघर्ष कर अंतर्राष्ट्रीय मुकाम को हासिल किया है।