संभल संवाददाता- मुबारक अली
संभल: सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कलेक्ट्रेट के नजदीक मैदान में हेलीकॉप्टर से पहुंचे हैं वही पहुंचकर बीजेपी कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए जिले के अधिकारियों से कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक की है बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं वहीं आगामी चुनाव 2024 लोकसभा में 80 सीट जीतने का दावा किया है वहीं विपक्षी पार्टी को समाप्त वादी पार्टी बताया है।
Read more: उज्बेकिस्तानी महिला फर्जी आधार कार्ड से भारत में घुसने की कर रही थी कोशिश
डिप्टी सीएम ने कहा
अखिलेश को जिताकर लखनऊ पहुंचाऊगा नहीं तो मैं अपने बाप की औलाद नहीं वाले राजभर के ब्यान पर डिप्टी सीएम ने कहा है कि वह उनका अपना ब्यान है। विपक्ष को मोदी फोबिया हो गया है क्योंकि तीसरी बार मोदी सरकार सत्ता में आयेगी तो उन्हें और भी ज्यादा दिक्कत आयेगी, क्योंकि सरकार ने भ्रष्टाचार के काले चिट्ठे खोल दिए हैं। विपक्ष की मुश्किल बढ़ी हैं – डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य- सारा विकास जल्द होगा
जिला मुख्यालय पीएसी बटालियन तथा सारा विकास जल्द होगा, वीजेपी सबका साथ सबका विकास का नारा अपनाती है। भविष्य में।राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने पर तमाम नाकामी डिप्टी सीएम ने गिनाई हैं, उन्होंने कहा क्या विदेश में तिरंगा को सम्मान दिला पाएंगे,क्या किसानों को 2000 दे पाएंगे, क्या पीएम बनने से देश का भला कर पाएंगे।
भविष्य में राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने पर तमाम नाकामी डिप्टी सीएम ने गिनाई हैं, उन्होंने कहा क्या विदेश में तिरंगा को सम्मान दिला पाएंगे,क्या किसानों को 2000 दे पाएंगे, क्या पीएम बनने से देश का भला कर पाएंगे।