UPnews : यूपी में सियासी उठा पटक के बीच डिप्टी सीएम बृजेश पाठक मध्य प्रदेश की सीमा से लगे महोबा के धवर्रा गांव में आयोजित “समृद्ध किसान समृद्ध बुंदेलखंड” कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। जहां पर उन्होंने किसान की आय को दुगनी करने के लिए प्रधानमंत्री के विजन को बताया। उन्होंने इस दौरान गांव की स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत को परखते हुए आयुष्मान आरोग्य मंदिर उपकेंद्र का निरीक्षण भी किया। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सचल अस्पताल का उद्घाटन किया है।
इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए डिप्टी सीएम ने अखिलेश यादव के मौसमी ऑफर पर कहा कि अखिलेश बकवास करते है। भाजपा में चल रहे अंतर्कलह से लेकर अखिलेश और राहुल के तंज पर भी बचते नजर आए हैं तो वहीं हापुड़ के मामले पर भी मीडिया के सवालों से कन्नी काटते दिखाई दिए।
Read more :Gadchiroli में छह घंटे चली मुठभेड़,12 माओवादी ढेर, दो जवान घायल
भाजपा के नेताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया
महोबा जनपद के जैतपुर विकासखंड में आने वाले धवर्रा गांव में एक निजी संस्था गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा आयोजित समृद्ध किसान समृद्ध बुंदेलखंड कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सूबे के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पहुंचे। जहां उन्होंने पंडित गणेश प्रसाद मिश्र के जन्म शताब्दी कार्यक्रम में उनकी मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं हेतु एक सचल अस्पताल का उद्घाटन किया।
इसके बाद ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत परखने के लिए संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर उपकेंद्र का भी निरीक्षण किया है। जहां मौजूद स्टाफ से ग्रामीणों को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारियां ली। मंच पर पहुंचते ही डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का मौजूद निजी संस्था के कार्यकर्ताओं और भाजपा के नेताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया ।
बीजेपी में अंतर्कलह होने का आरोप कोई जवाब नहीं
इस दौरान उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि उक्त संस्था का कार्य प्रशंसनीय है जो प्रधानमंत्री मोदी के विजन के अनुरूप काम कर रही है। किसानों की आय दुगनी हो इसको लेकर सरकार की किसान हितैषी योजनाओं को बताते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसान हित में लगातार काम कर रही है। इस दौरान जब पत्रकारों ने उनसे वार्ता की तो वो पत्रकारों के सवालों से बचते दिखाई दिए।
अमूमन हमेशा पत्रकारों के सवालों का जवाब देने वाले बृजेश पाठक का मीडिया से दूरी बनाना हैरत में डालने वाला है। इस दौरान उनसे जब पूछा गया की अखिलेश यादव ने बीजेपी में अंतर्कलह होने का आरोप लगाया है तो उन्होंने सवाल का कोई जवाब ही नहीं दिया।
Read more :IAS पूजा खेडकर की मां गिरफ्तार, होटल में थीं छुपी ,मेडिकल के बाद कोर्ट में करेंगे पेश
“अखिलेश को बकवास बताया”
वहीं जब अखिलेश के मानसून ऑफर 100 विधायक लाओ सरकार बनाओं पर सवाल पूछा तो तो उन्होंने इसे अखिलेश की बकवास बताया और मीडिया से बचते नजर आए। इसी दरमियान राहुल गांधी के कई राज्य में हुए उपचुनाव में बीजेपी का भ्रम और भय खत्म होने के बयान पर प्रतिक्रिया चाहिए तो जवाब देने से माना कर दिया। यही नहीं दूसरी तरफ हापुड़ घटना ओर सवाल पर भी चुप्पी साध गए। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक अपने कार्यक्रम के दौरान मीडिया से दूरी बनाए दिखाई दिए हैं और किसी भी सवाल का उन्होंने कोई मुनासिब जवाब नहीं दिया। अपने निर्धारित कार्यक्रम उपरांत बृजेश पाठक लखनऊ के लिए रवाना हो गए।