Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के मतदान में 4 दिनों का समय शेष रह गया है. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों के बीच सियासी बयानबाजी और एक दूसरे को चेतावनी देना का सालिसिला लगातार जारी है. इसी बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने पीएम मोदी और भाजपा पर जुबानी प्रहार करते हुए एक बड़ी चेतावनी दी है. लालू यादव ने कहा कि भाजपा के दिग्गज नेता लगातार संविधान बदलने और समाप्त करने का दावा कर रहे हैं. इनके अंदर बहुत घबराहट है. ये लोग ये मानकर बैठे है कि उन्हें हार मिल रही है.
Read more: Etah पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, विपक्ष पर जमकर बोला हमला
‘इनकी पार्टी के नेता संविधान बदलने की बात करते’
इसी कड़ी में आगे उन्होंने कहा कि, लगातार इनकी पार्टी के नेता संविधान बदलने की बात करते हैं. लेकिन प्रधानमंत्री और इनके शीर्ष नेता इन पर कुछ कारवाई करने की बजाय इसके बदले उन्हें ईनाम स्वरूप चुनाव लड़वा रहे हैं. इसी के साथ लालू यादव ने कहा कि ये BJP वाले चाहते क्या हैं? इन्हें संविधान, दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और ग़रीबों से समस्या क्या है? संविधान बदल ये इस देश से समता, स्वतंत्रता, बंधुता, सामाजिक न्याय और आरक्षण ख़त्म करना चाहते हैं. ये लोगों को RSS और पूंजीपतियों का ग़ुलाम बनाना चाहते हैं. संविधान की तरफ़ आंख उठाकर भी देखा तो इस देश के दलित, पिछड़ा और गरीब लोग मिलकर इनकी आंख निकाल लेंगे.
‘जनता का मनोबल गिराने के लिए ‘400 पार’ का नारा दे रहे’
भाजपा पर हमला बोलते हुए लालू यादव ने कहा कि ये लोग जनता का मनोबल गिराने के लिए ‘400 पार’ का नारा दे रहे हैं. लगातार इनकी पार्टी के नेता खुलेआम बोल रहे हैं कि हम (भाजपा) संविधान को बदल देंगे. यह संविधान डॉ. बीआर अंबेडकर ने बनाया है. जो भी इसे बदलने की कोशिश करेगा, देश के गरीब, दलित और पिछड़े उनकी आंखें निकाल लेगी .लालू प्रसाद ने कहा कि भाजपा को तल्ख लहजे में कहा कि खबरदार अगर इस तरह का साहस किया तो देश की जनता माफ नहीं करेगी. लालू ने कहा कि देश में अपना शासन लाना चाहते हैं. तानाशाही लाना चाहते हैं. संविधान बदलने का मतलब लोकतंत्र को बदलना है. लोकतंत्र बदलने का मतलब है कि यह लोग देश में जनतंत्र नहीं चाहते। लोकतंत्र खत्म करके देश में तानाशाही लाना चाहते हैं.
Read more: ‘आज पाकिस्तान और चीन हमसे थर-थर कांप रहे’दलाई लामा से मुलाकात के बाद बोली Kangana Ranaut