Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण की तारीख नजदीक आ गई है और सियासी सरगर्मियां भी तेज हो गई है. पक्ष-विपक्ष के द्वारा बयानबाजी का सिलसिला जारी है. भाजपा अपने 400 पार के लक्ष्य को हासिल करने के लिए लगातार रैलियां ओर जनसभाएं कर रही है. आगामी चुनाव से पहले पार्टी की तरफ से पीएम मोदी ने खुद ही मोर्चा संभाल रखा है और वह लगातार रैलियां और रोड शो कर रहे हैं. इस बीच पीएम मोदी आज बिहार के पूर्णिया पहुंचे,इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर बोला है.
Read More: दल-बदल का सिलसिला जारी!BSP से कटा टिकट तो गुलशन देव शाक्य ने थामा सपा का दामन
‘जिसको किसी ने नहीं पूछा आज हम उसको पूज रहे’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करने के लिए बिहार के पूर्णिया पहुंचे. सभी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, आज NDA सरकार के लिए वंचित शोषित वर्ग हमारी पहली प्राथमिकता है. जिसको किसी ने नहीं पूछा आज हम उसको पूज रहे हैं. एक समय था जब केंद्र की सरकारें बिहार को पिछड़ा कह कर पीछा छुड़ा लेती थी। बिहार की सरकारें सीमांचल को पिछड़ा कहकर पलड़ा झाड़ लेती थी लेकिन हमने सीमांचल और पूर्णिया के पूर्ण विकास को अपना मिशन बनाया है.
‘हमने जूट के MSP को बढ़ाकर दोगुना किया’
पूर्णिया में मंच से जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि,बिहार और पूर्णिया के पास सामर्थ्य की कभी कमी नहीं थी. हमारे बिहार का किसान भरपूर मक्का उत्पादन करता है. बिहार में जूट और मखाने की खेती भी खूब होती है. पिछले 10 सालों में हमने जूट के MSP को बढ़ाकर दोगुना किया है. बिहार का 20% मखाना अकेले पूर्णिया के किसान ही पैदा करते हैं. हमने आपके सामर्थ्य को प्रोत्साहन दिया, नतीजा हुआ कि आपने मखाने के बीजों के उत्पादन को दोगुना कर दिया. आज NDA सरकार मखाने को सुपर फूड के रूप में प्रमोट कर रही है.
पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा
विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दूसरी तरफ वो लोग हैं, जिन्होंने आपातकाल में संविधान को रद्द करने, संविधान को बंधक बनाने और संविधान को तोड़ने-मरोड़ने का काम किया था. जो लोग सत्ता और सरकार को एक परिवार की मुट्ठी में रखना चाहते हैं, संविधान उनकी आंखों में हमेशा खटकता है. इसलिए अब ये लोग संवैधानिक व्यवस्था से हुए चुनाव के नतीजों को अस्वीकार करने की धमकी देने लगे हैं. लेकिन इनके मंसूबे कामयाब न हों, इसके लिए हमें एकजुट होकर साथ खड़े रहना है.
Read More: रामलला के गर्भ गृह में स्थापित हुई 1.5 क्विंटल की स्वर्ण रचित रामचरितमानस