गाजियाबाद संवाददाता- Praveen mishra…
गाजियाबाद में डेंगू का संक्रमण तेजी से फैल रहा है पास इलाके और कई सोसाइटी में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का विरोध भी हो रहा है स्वास्थ्य विभाग की टीम एंटी लारवा स्प्रे पार्किंग के लिए सोसाइटी ओ में जाती है
अगर जल जमाव और लारवा मिलता है तो नोटिस देकर जुर्माना भी लगा रहे हैं जुर्माना और नोटिस से बचने के लिए सोसाइट मैं मलेरिया विभाग की टीम को एंट्री नहीं दी जा रही ऐसा विरोध कई जगह सामने आया है।
159 केस सामने आ चुके हैं…
सोसाइटी में स्वास्थ्य विभाग की टीम जब जाती है तो उनका चालान भी करती है चुके एंटी लारवा मिलता है और नियमों का पालन नहीं किया जाता इसी बात से नाराज सोसाइटी के लोग स्वास्थ्य विभाग की टीम को सोसाइटी में एंट्री नहीं देते और डेंगू के केस कम करने में दिक्कत आ रही है गाजियाबाद में अब तक डेंगू के 159 केस सामने आ चुके हैं इसमें 50 एक्टिव केस है और 30 से ज्यादा मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। गाजियाबाद की अखिलेश जिला अस्पताल में 2000 के लगभग हर रोज मरीज आ रहे हैं जिन्हें हल्का बुखार और अन्य दिक्कतें हैं लेकिन डेंगू के मरीज भी लगातार बढ़ रहे हैं।
संवेदनशील इलाका घोषित किया गया…
डेंगू की दृष्टि से गाजियाबाद में 7 क्षेत्र ऐसे हैं जो सबसे ज्यादा डेंगू मरीज मिले हैं उन्हें अति संवेदनशील इलाका घोषित किया गया है
मलेरिया विभाग की टीम पार्षदों की मदद से घर-घर जा रही है नुक्कड़ सफाई कर रही हैं रैली निकालकर लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक कर रहे हैं गाजियाबाद की जिला अपार मलेरिया अधिकारी विनीत मिश्र लोगों के साथ नुक्कड़ सभाएं कर उन्हें डेंगू के प्रति जागरूक कर रहे हैं महिलाओं को और आम लोगों को इकट्ठा कर उनमें जागरूकता पैदा कर रही है ताकि डेयरी के ढंग से जिला गाजियाबाद को बचाया जा सके।