राजस्थान में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच पांच साल में लोकेश और पायलट की पहली मुलाकात है। वही लोकेश शर्मा के पायलट से मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। बता दे कि ये मुलाकात लगभग 30 मिनट की हुई है।
Rajasthan: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के बीच बड़ी खबर सामने आई है। खबर ये है कि पांच साल में पहली बार मुख्यमंत्री के OSD लोकेश शर्मा खास मुलाकात करने सचिन पायलट के आवास पर पहुंचे। वही लोकेश शर्मा के पायलट से मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं और सबसे खास बात यह है, कि पिछले 5 सालों में यह पहला मौका है, जब लोकेश शर्मा ने सचिन पायलट से अकेले में गुफ्तगू की है।
मुलाकात के अलग-अलग मायने…
शनिवार को ही कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अपनी 33 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। इसके अगले ही दिन दोनों नेताओं के बीच करीब 1 घंटे तक चली इस मुलाकात को लेकर तरह-तरह के कयास लग रहे हैं। खास बात यह है कि बीतें 5 वर्षों में यह पहला अवसर था जब लोकेश शर्मा और सचिन पायलट के बीच पायलट के आवास पर पहली मुलाकात हुई।
एक बार फिर चुनाव की चर्चा…
मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा पिछले कई महीनों से चुनाव लड़ने की चर्चा में बने हुए हैं। मगर जिस तरीके से अशोक गहलोत सचिन पायलट की एक जुटता दिख रही है। ऐसे में अब फिर से लोकेश शर्मा चुनाव लड़ने की ताल ठोकना चाहते हैं। ऐसे में अब इस मुलाकात के बाद दूसरी सूची जो आएगी उसमें लोकेश शर्मा के नाम भी हो सकते हैं।
बीकानेर से खुद के लिए टिकट की दावेदारी…
सूत्रों के हवाले से ऐसा दावा किया जा रहा है कि दोनों के बीच विधानसभा के टिकटों को लेकर मंथन हुआ है। ऐसी बात भी निकल कर आ रही है कि लोकेश शर्मा ने बीकानेर से खुद के टिकट की दावेदारी जताई। अनुमान इस बात का भी लगाया जा रहा है कि लोकेश शर्मा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का मैसेज लेकर पहुंचे हैं। दोनों के बीच करीब 30 मिनट चर्चा हुई।
Read more: 6 माह की मासूम के साथ हैवानियत, खून से लथपथ बच्ची को छोड़कर भागा आरोपी चाचा…
पायलट से मुलाकात के बाद क्या बोले लोकेश शर्मा…
वहीं लोकेश शर्मा भीलवाड़ा से भी अपनी दावेदारी जाता चुके हैं। इस मुलाकात के बाद लोकेश शर्मा ने कहा कि मैं यहां मुख्यमंत्री गहलोत के ओएसडी की हैसियत से नहीं बल्कि वॉर रूम उपाध्यक्ष के रूप में मुलाकात की है। साथ ही शर्मा ने कहा कि हमने इस बारे में भी चर्चा की कि आंखें कैसे पार्टी एकजुट होकर काम करें और इस राह को आसान बनाने के लिए क्या-क्या किया जा सकता है। लोकेश शर्मा ने कहा कि सचिन पायलट पार्टी के एक सीनियर नेता है, और वह जो सलाह देंगे उसे पर सब लोग मिलकर आगे बढ़ेंगे।