Digital Locker: दिल्ली मेट्रो में यात्रियों की बहुत बड़ी संख्या रोजाना सफर करती हैं। यात्रियों के सफर को काफी आरामदायाक बनानके के लिए दिल्ली मेट्रो ने एक ऐप को लॉन्च किया हैं। जिसकी मदद से यात्रियों को ई-शापिंग जैसे कई ऑप्शन मिलेंगे। दिल्ली मेट्रो के इस कदम से यात्री काफी ज्यादा खुश हैं।
read more: राज्यपाल को समन भेजने वाले SDM को किया गया निलंबित..
‘मोमेंटम 2.0 ऐप’ को यात्रियों के लिए लॉन्च
आपको बता दे कि कल दिल्ली मेट्रो ने ‘मोमेंटम 2.0 ऐप’ को यात्रियों के लिए लॉन्च किया हैं। जिसके माध्यम से यात्री डिजिटल लॉकर से लेकर ई-शापिंग जैसे कई ऑप्शन मिलेंगे। कैसे यात्रियों को अधिक सुविधा देगा मोमेंटम 2.0 ऐप इसको लेकर आगे खबर पढ़े।
50 स्टेशनों पर ही शुरू
दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्री ‘मोमेंटम 2.0 एप’ के माध्यम से यात्री क्यूआर टिकटिंग (मेनलाइन और एयरपोर्ट लाइन), ई-शॉपिंग, तत्काल डिलीवरी के लिए डिजिटल लॉकर, स्मार्ट यूटिलिटी भुगतान और लास्ट माइल कनेक्टिविटी की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। बता दें, डिजिटल लॉकर की सुविधा अभी फिलहाल दिल्ली मेट्रो के 50 स्टेशनों पर ही शुरू की गई है।
देश की पहली मास रैपिड ट्रांजिट
यात्रियों के सफर को काफी आरामदायाक बनाने के लिए दिल्ली मेट्रो ये सुविधा देने वाली देश की पहली मास रैपिड ट्रांजिट प्रणाली है। इसके माध्म से यात्री 20 मेट्रो स्टेशनों पर स्थित ‘वर्चुअल स्टोर्स’ के जरिए सूचीबद्ध ई-कॉमर्स कंपनियों से ऑनलाइन खरीदारी करने, स्मार्ट बॉक्स (डिजी-लॉकर) के माध्यम से एक कूरियर भेजने और क्यूआर कोड खरीदने का काम भी कर सकते हैं।
सिर्फ 50 स्टेशनों पर ही चालू
अभी फिलहाल डिजिटल लॉकर्स की ये सुविधा सिर्फ 50 स्टेशनों पर ही चालू किया गया हैं। वहीं अगले साल 2024 के जून महिने तक ज्यादा से ज्यादा स्थानों पर ये सुविधा दी जाएगी। इस स्मार्ट लॉकर के माध्म से एक अस्थायी स्टोर भी उपलब्ध किया गया हैं।
लॉकर आपके सामान की सुरक्षा करेंगे
जैसे कि अगर आप एक ऐसी फिल्म देखने जा रहे हैं जहां कैमरे या बैग को अंदर ले जाने की अनुमति नहीं है तो आप इन स्मार्ट लॉकर का उपयोग अपना सामान रखने के लिए भी कर सकते हैं। फिर चाहे आप खरीदारी करने जा रहे हों या फिर किसी पार्टी में जा रहे हों या कार्यालय जा रहे हों, ये लॉकर आपके सामान की सुरक्षा करेंगे।
read more: बड़े परदे पर दिखेगें पंजाबी सिंगर मूसेवाला…
छोटे लॉकर के लिए प्रति घंटा 20 रुपये
आपको बता दे कि इस डिजिटल लॉकर में छोटे लॉकर के लिए प्रति घंटा 20 रुपये, मध्यम साइज के लॉकर के लिए प्रति घंटा 30 रुपये और बड़े साइज के लॉकर के लिए प्रति घंटा 40 रुपये किराया तय किया गया हैं।