राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए DMRC ने एक बड़ा फैसला लिए है। प्रदूशण पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली मेट्रो ने बड़ा कदम उठाया है जिसके तहत आज से मेट्रो 40 अतिरिक्त फेरे लगाएगी।
Delhi Metro: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर हवा की गुणवत्ता में गिरावट दर्ज की जा रही है। इसके तहत दिल्ली में तमाम पाबंदियां लगाई गई हैं मसलन सिर्फ सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसों को एंट्री, प्राइवेट वीइकल का इस्तेमाल कम करने के लिए पार्किंग शुल्क बढ़ाया जाना आदि। इसी कड़ी में DMRC ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली मेट्रो 25 अक्टूबर से वीक डेज़ में यानी सोमवार से शुक्रवार को 40 अतिरिक्त फेरे बढ़ाने का फैसला किया है। इससे मेट्रो की फ्रिक्वेंसी बढ़ जाएगी। इस वजह से एनसीआर के लोगों को फायदा होगा और निजी वाहन छोड़कर मेट्रो में सफर करने में सहूलियत होगी।
40 फेरे ज्यादा लगाएगी दिल्ली मेट्रो…
डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल (जनसंपर्क) ने कहा कि मौजूदा समय में दिल्ली मेट्रो प्रतिदिन करीब 4300 फेरे लगाती है और यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने का सबसे बेहतर साधन बनी हूई है। डीएमआरसी की तरफ से कहा गया है कि सीएक्यूएम के निर्देश को ध्यान में रखते हुए शनिवार और रविवार को छोड़कर प्रत्येक कार्य दिवस (सोमवार से शुक्रवार) को दिल्ली मेट्रो 40 फेरे ज्यादा लगाएगी। इस तरह से प्रतिदिन दिल्ली मेट्रो अब प्रतिदिन करीब 4340 फेरे लगाएगी।
रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ अभियान…
वायु प्रदूषण के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने ग्रैप का दूसरा चरण भी लागू कर दिया है। दिल्ली में रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ अभियान को भी गंभीरता से लागू किया जा रहा है। लोगों को आवाजाही में परेशानी न हो इसके लिए दिल्ली मेट्रो को भी शामिल किया गया है। मेट्रो वीकडेज हर दिन 40 एक्स्ट्रा राउंड लगाएगी।
इलेक्ट्रिक बस और मेट्रो सर्विस को बढ़ाने की बात…
इसमें औद्योगिक, वाणिज्यिक, आवासीय और कार्यालयों आदि सहित NCR के सभी क्षेत्रों में डीजी सेट के विनियमित संचालन के लिए कार्यक्रम को सख्ती से लागू करने के लिए कहा गया है। इसमें अतिरिक्त बेड़ा शामिल करके और सेवा की फ्रीक्वेंसी बढ़ाकर सीएनजी/इलेक्ट्रिक बस और मेट्रो सेवाओं को बढ़ाने की बात कही गई है।