दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिवाली से पहले एक बड़ा तोहफा दिया है। बता दे कि आप सरकार अगले सप्ताह 5 हजार कर्मचारियों की नौकरियों को पक्का करने वाली है।
Delhi: दिल्ली नगर निगम ने पांच हजार सफाई कर्मचारियों को पक्का करने के प्रस्ताव को सदन से मंजूरी दे दी है। उन्होंने इस मौके पर वाल्मिकी समुदाय के लोगों से कहा कि अगले सप्ताह एमसीडी में वर्षों से अस्थायी रूप से कार्यरत कर्मचारियों की नौकरी को केरजीवाल सरकार पक्की करने का काम करेगी। बता दे कि मंगलवार को दिल्ली नगर निगम के सदन की बैठक में कुल 58 प्रस्ताव किए गए पेश किए गए. जिनमें से 54 प्रस्ताव पास किए गए हैं. इतना ही नहीं एमसीडी के स्कूलों में पढ़ने वाले हर गरीब वर्ग के बच्चों को ड्रेस के लिए 1100 रुपए भी दिए जाने का फैसला लिया गया है। वही इस मौके पर दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने कहा कि महर्षि वाल्मिकी जयंती के अवसर पर वाल्मिकी समाज के लोगों को शुभकामनाएं देना चाहती हूं।
कर्मचारियों को दिवाली तोहफा…
मेयर ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों को दिवाली के अवसर पर कर्मचारियों को तोहफा दिया है। उन्होंने अपना वादा निभाते हुए 5000 सफाई कर्मचारियों को नियमित किया। साथ ही लगभग 3100 डीबीसी कर्मचारियों, जो कई सालों से अपने हक़ की लड़ाई लड़ रहे थे, उन्हें एमटीएस बनाया गया है। इसके अलावा दिल्ली की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने और कूड़े के पहाड़ों को ख़त्म करने के लिए समानांतर एजेंसी लाई गई हैं। इस जनहितैषी मुद्दे को सदन में पास किया है। हमारी कोशिश है कि ओखला, गाजीपुर और भलस्वा लैंडफिल साइट पर वैज्ञानिक तरीक़े से कूड़े का निपटारा किया जा सके। स्थायी समिति के गठन के बाद इन प्रस्तावों को और आगे ले जाया जाएगा।
रोहिणी में पॉलीक्लिनिक और मोहल्ला क्लीनिक बनाने की योजना…
दरअसल दिल्ली की महापौर रोहणी सेक्टर 23 में सड़कों और नालियों के निर्माण कार्य के जुड़ी कुछ विकास परियोजनाओं के उद्घाटन के लिए वहां गई थी। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में यह घोषणा की। इसके अलावा एक ऑफिसियल बयान में मेयर ओबेरॉय के हवाले से कहा गया कि रोहिणी में एमसीडी की पॉलीक्लिनिक और मोहल्ला क्लीनिक बनाने की योजना है।
Read more: Google App जल्द यूजर्स के लिए ला रहा एक नया फीचर..
सीएम केजरीवाल ने दी बधाई…
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निगम से पारित हुए प्रस्ताव को लेकर एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर किए गए एक पोस्ट में लिखा कि एमसीडी में पांच हजार सफाईकर्मियों को पक्का करने का प्रस्ताव आप ने पास करा दिया है। हमने जो वादा किया था वो पूरा किया। दीपावली पर मिले इस शानदार तोहफे के लिए पक्का होने वाले सभी सफाईकर्मियों एवं उनके परिजनों को बहुत-बहुत बधाई।
बीजेपी ने किया था विरोध…
बता दें कि बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आरोप लगाया था कि दिल्ली सरकार नियमों को पालन किए बगैर कर्मचारियों का पक्का कर रही है, जिसे अवैध माना जाएगा। साथ ही ये भी कहा था कि बिना एजेंडा जारी किए एमसीडी सदन का सत्र बुलाना भी गैर कानूनी है। दरअसल इससे पहले मेयर शैली आबेरॉय ने 27 अक्टूबर को दिल्ली नगर निगम सदन की बैठक बुलाई थी, जिसे उन्होंने अचानक स्थगित कर दिया था। इसके पीछे की वजह यह है कि बीजेपी ने नियमों का पालन किए बगैर एमसीडी में हजारों कर्मचारियों को पक्का करने का विरोध किया था।