CM Kejriwal: आबकारी नीति घोटाला मामले में ईडी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पूछताछ के लिए नोटिस जारी था। जिसको लेकर आज उन्हें ईडी के सामने पेश होना था। लेकिन आज वे पेश नहीं हो पाएं। आज उनके पेश न हो पाने की वजह यह थी कि वे चुनाव प्रचार के लिए अरविंद केजरीवाल मध्य प्रदेश के सिंगरौली के लिए रवाना हो चुके थे।
read more: पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, बदमाश हुए घायल…
अरविंद केजरीवाल को नोटिस जारी किया
आपको बता दे कि कथित आबकारी नीति घोटाला मामले में ईडी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को नोटिस जारी किया था। जिसके तहत आज उनको ईडी के सामने पूछताछ के लिए पेश होना था। लेकिन अरविंद केजरीवाल ने ईडी को पत्र लिखकर नोटिस को अस्पष्ट बताया है। इस बीच दिल्ली शराब घोटाला केस में ईडी की पूछताछ में शामिल नहीं होने वाले अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भाजपा ने दिल्ली के राजघाट पर विरोध-प्रदर्शन किया।
सीबीआई ने 9 घंटे पूछताछ की
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से छह महीने पहले सीबीआई ने 9 घंटे पूछताछ की थी। लेकिन ईडी ने जो केजरीवाल को नोजिस जारी की थी उस पर अरविंद केजरीवाल का बयान सामने आया है। उन्होंने इसे अस्पष्ट बताया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह नोटिस अस्पष्ट और राजनीति से प्रेरित है। वहीं, अरविंद केजरीवाल से ईडी की पूछताछ से पहले प्रवर्तन निदेशालय ने उनके मंत्री राजकुमार आनंद के घर पर मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में छापेमारी की है।
धनशोधन मामले में सिसोदिया को गिरफ्तार किया
ईडी ने अरविंद केजरीवाल को जो नोटिस जारी किया था, उसमें कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए उनको बुलाया है। वहीं सीबीआई ने इस मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को इसी साल फरवरी में गिरफ्तार किया था। ईडी ने तिहाड़ जेल में पूछताछ के बाद नौ मार्च को सीबीआई की प्राथमिकी से जुड़े धनशोधन मामले में सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। बता दे कि इस सप्ताह की शुरुआत में उच्चतम न्यायालय ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी।