PM Modi Oath Ceremony: लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए है और प्रधानमंत्री पद की तस्वीर भी एकदम साफ हो गई है. नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे है. नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार पीएम बनने जा रहे है. आज पीएम पद की शपथ लेने के बाद वह पूर्व पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरु के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. जवाहर लाल नेहरु एक मात्र ऐसे प्रधानमंत्री थे,जो देश आजाद होने के बाद लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बने थे.
Read More: स्कूल के प्रिंसिपल ने किया रेप, Video वायरल होने पर छात्रा ने जान देने की कोशिश..
राजधानी दिल्ली में नो फ्लाई जोन घोषित
बताते चले कि आज शपथ ग्रहण समारोह को लेकर दिल्ली पुलिस ने बहुत ही पुख्ता इंतजाम किए है. दिल्ली पुलिस ने आज के कार्यक्रम के लिए निषेधाज्ञा लागू कर दी है. इसके साथ ही 9 और 10 जून को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है. सुरक्षा के मद्देनजर एसपीजी, राष्ट्रपति के सुरक्षा गार्ड,आईटीबीपी,दिल्ली पुलिस,खुफिया विभाग,अर्धसैनिक बलों के जवान,एनडीआरएफ की टीमें कड़ी सुरक्षा के निगरानी के लिए मौजूद रहेंगी.
कितने बजे नरेंद्र मोदी लेंगे शपथ ?
आज शाम 7:15 पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नरेंद्र मोदी को शपथ दिलाएंगी. इस पूरे कार्यक्रम का पूरे देश में सीधा प्रसारण किया जाएगा. बता दे कि बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा द्वारा बीजेपी संसदीय दल के नेता के रुप में मरेंद्र मोदी के चुनाव पुष्टि करने वाला समर्थन पत्र सौंपे जाने के बाद ही राष्पटि द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को नरेंद्र मोदी को मनोनीत प्रधानमंत्री के रुप में नियुक्त किया. आज शाम मोदी के साथ एनडीए सरकार के तहत मंत्रिपरिषद भी शपथ लेंगे.
Read More: रायबरेली से Rahul Gandhi बने रहेंगे संसद,छोड़ देंगे अबकी वायनाड सीट
नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी
आपको बता दे कि मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रपति भवन में होने वाले अपने शपथ ग्रहण समारोह से पहले महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित सदैव अटल स्मारक पहुंचे और यहां पर उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को नमन किया. शपथ ग्रहण से पहले नरेंद्र मोदी वॉर मेमोरियल पहुंचे और शहीदों को नमन किया. इस दौरान उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे.
मॉरीशस के प्रधानमंत्री और मालदीव के राष्ट्रपति दिल्ली पहुंचे
मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ दिल्ली पहुंच चुके हैं. मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मोइज्जू भी दिल्ली आ चुके हैं. दोनों ही नेता नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे. इस बीच नरेंद्र मोदी संभावित कैबिनेट के साथ चाय पर चर्चा करने वाले हैं. राष्ट्रपति भवन में आज होने वाले अपने शपथ ग्रहण समारोह से पहले नरेंद्र मोदी ने नेशनल वॉर मेमोरियल पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद विजिटर्स बुक पर हस्ताक्षर किए.
Read More: सीएम योगी का मंत्रियों को सख्त दिशा-निर्देश, फील्ड में जाएं, जनता की सुनें..
शिवराज सिंह चौहान पहुंचे दिल्ली
राष्ट्रपति भवन में आज होने वाले मनोनीत पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से पहले मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान दिल्ली पहुंचे हैं. इस दौरान जब उनसे मंत्री पद को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मुझे अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. देश के लिए सौभाग्य की बात है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन रहे हैं.
जीतन राम मांझी ने अमित शाह से की मुलाकात
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्यूलर) के संस्थापक जीतन राम मांझी ने आज सुबह अमित शाह से मुलाकात की है. वह मुलाकात के बाद मीडिया के सामने आए, लेकिन सवालों का जवाब नहीं दिया. मांझी को भी मंत्री बनने के लिए फोन आया है.
Read More: एक सेंटर से 6 टॉपर कैसे?,जानें इन सवालों पर क्या बोले शिक्षा सचिव