Delhi: बारिश के मौसम में दिल्ली (Delhi) के लोगों के लिए जलभराव और नालों में जमी गंदगी बड़ी मुश्किलें खड़ी कर रही है. हाल ही में ओल्ड राजेंद्र नगर (Old Rajendra Nagar) की एक कोचिंग के बेसमेंट में डूबने से तीन छात्रों की मौत हो गई, जिसके बाद जलभराव का मुद्दा राजनीतिक रंग ले चुका है. दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल (एलजी) इस मुद्दे पर आमने-सामने हैं. पूरे देश में इस समय 3 छात्रों की मौत का गरमाया हुआ है.
Read More: Paris Olympics में Lakshya Sen की हार और भारतीय हॉकी टीम की जीत
दिल्ली एलजी ने किया निरीक्षण
बताते चले कि दिल्ली (Delhi) के एलजी ने आज विभिन्न इलाकों का दौरा किया और गंदगी से भरे नालों की सफाई के निर्देश दिए. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तस्वीरों के साथ एक थ्रेड शेयर करते हुए एलजी ने लिखा, “आज मैंने बारापुला, कुशक और सुनेहरी नालों और निजामुद्दीन में बारापुला पुल का दौरा और निरीक्षण किया. जमीनी हकीकत भयावह और शर्मनाक है. बाढ़ को कम करने के लिए पानी के सुचारू प्रवाह को सुनिश्चित करने के लिए तत्काल सुधारात्मक उपायों की जरूरत है.”
नालों की स्थिति
जानकारी देते हुए दिल्ली (Delhi) एलजी ने बताया कि ये तीन नाले I&FCD और MCD के अंतर्गत आते हैं, जो बारिश के पानी को यमुना में लेकर जाते हैं। वर्षों से इनकी गाद और गंदगी नहीं निकाली गई है. बारापुला में पुलिया के नीचे 12 नालियों में से केवल 5, सुनेहरी में 6 में से 3 और कुशक नालों में 7 में से 4 नालियां ही खुली हैं। बाकी पूरी तरह से बंद पड़ी हैं, जिससे पानी बहने की क्षमता काफी कम हो गई है। इसके परिणामस्वरूप कालोनियों में बैकफ्लो होता है और बाढ़ आती है.
Read More: KL Rahul और Athiya Shetty ने एक चैरिटी वेंचर का किया ऐलान..कई क्रिकेट दिग्गजों ने दिया साथ
बारापुला पुल की समस्या
एलजी ने लिखा, “एएसआई द्वारा संरक्षित ऐतिहासिक बारापुला पुल पर भारी अतिक्रमण है. पुल के नीचे 12 में से केवल 5 नालियां आंशिक रूप से खुली हैं. बाकी वर्षों से गाद साफ न होने के कारण बंद पड़ी हैं. साथ आए अधिकारियों को जाम नालियों से तुरंत गाद निकालने और साफ करने के निर्देश दिए. मलबे और सी एंड डी कचरे को हटाने के लिए कहा.”
कार्रवाई के निर्देश
एलजी ने एक हफ्ते के भीतर बारापुला पर अतिक्रमण हटाने और पुल को उसकी मूल स्थिति में बहाल करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा, “इस पोस्ट के साथ अटैच तस्वीरें संबंधित अधिकारियों और उनकी लीडरशिप की आपराधिक उपेक्षा और नासमझ उदासीनता की कहानी बताती हैं। मैं दिल्ली और इसके लोगों के हित के लिए प्रतिबद्ध हूं.”
Read More: ‘9 से 15 अगस्त के हर घर फहराया जाएगा तिरंगा’ CM Yogi ने उच्च स्तरीय बैठक में दिए निर्देश
दिल्ली सरकार का आरोप
आपको बता दे कि एलजी कार्यालय ने आरोप लगाया कि दिल्ली (Delhi) में डिसेल्टिंग से जुड़ी तमाम जरूरी फाइलें मंत्री सौरभ भारद्वाज ने महीनों तक लंबित रखी हैं. जवाब में दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ड्रेनेज सफाई समेत कई मुद्दों पर एलजी और बीजेपी को घेरा. उन्होंने कहा, “डिसेल्टिंग (गाद हटाने) के लिए दिल्ली सरकार ने सर्दियों में अधिकारियों की अहम बैठक बुलाई थी. लेकिन तमाम नोटिस के बावजूद भी इस मीटिंग में कोई अधिकारी शामिल नहीं हुआ. दिल्ली सरकार ने जितनी कोशिश की है उतना 20 राज्यों में बीजेपी की सरकारों ने नहीं किया होगा.”
सरकार और उपराज्यपाल के बीच विवाद
दिल्ली (Delhi) में जलभराव और नालों की गंदगी की समस्या ने सरकार और उपराज्यपाल के बीच विवाद को और बढ़ा दिया है. जनता को राहत देने के लिए दोनों पक्षों को मिलकर काम करना होगा, ताकि जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान निकल सके.
Read More: Paris Olympic 2024 सेमीफाइनल में भारतीय पुरुष Hockey टीम की धमाकेदार एंट्री