Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एक वीडियो के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी को दिल्ली पुलिस ने तलब किया है.तेलंगाना सीएम के ऊपर आरोप है कि,गृह मंत्री ने रैली में दूसरा बयान दिया था जिसे एडिट करके किसी और बयान को उसमें जोड़ दिया गया इसके बाद वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।दरअसल,केंद्रीय गृह मंत्री ने एक चुनावी जनसभा में कहा था कि,अगर भाजपा की सरकार बनती है तो गैर संवैधानिक मुस्लिम आरक्षण को हम समाप्त कर देंगे.ये अधिकार तेलंगाना के एससी,एसटी और ओबीसी का है.ये अधिकार उनको मिलेगा और मुस्लिम आरक्षण को हम समाप्त कर देंगे।
Read More: जेल में बंद CM केजरीवाल ने माताओं-बहनों के लिए भेजा संदेश,आतिशी ने दिया मैसेज
अमित शाह के वीडियो के साथ छेड़छाड़
वहीं अमित शाह के इस वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई तो उसमें ये कहा गया कि,भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी तो गैर संवैधानिक एससी,एसटी और ओबीसी के आरक्षण को हम समाप्त कर देंगे.इस मामले पर बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने वीडियो के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप तेलंगाना कांग्रेस के ऊपर लगाया.अमित मालवीय ने एक्स पर पोस्ट किया….तेलंगाना कांग्रेस ने एक एडिटेड वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो पूरी तरह से फर्जी है इससे हिंसा फैलने की संभावना है।
दिल्ली पुलिस ने तेलंगाना CM को भेजा नोटिस
गृह मंत्री अमित शाह के एडिटेड वीडियो को लेकर दिल्ली पुलिस ने तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है.सीएम को 1 मई को दिल्ली पुलिस ने नोटिस भेजकर जांच के लिए बुलाया है.इस मामले पर दिल्ली पुलिस का साफ कहना है कि,गृह मंत्री के एडिटेड वीडियो मामले में जो कोई भी शामिल है उसे पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा.दिल्ली पुलिस अधिकारी ने बताया कि,इस मामले में कुल 5 लोगों की पहचान की गई थी.इसमें तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी का नाम भी शामिल है।
Read More: UP में लव जिहाद का एक और मामला,अश्लील वीडियो बनाकर धर्म परिवर्तन का मुस्लिम शख्स ने बनाया दबाव
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दर्ज किया केस
आपको बता दें कि,गृह मंत्री का एडिटेड वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर वायरल करने की जानकारी केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से दिल्ली पुलिस को दी गई थी.इस संबंध में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी जिसमें दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईपीसी की कई धाराओं और आईटी अधिनियम को जोड़ा था.वहीं दिल्ली पुलिस से पहले अमित मालवीय ने भी इस मामले में कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहने की बात कही थी।
Read More: भारत में लॉन्च हुआ Vivo Y18e,मिलेगा 13MP का रियर कैमरा और 5000mAh की बैटरी