Rau’S IAS Coaching Centre : दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में राव आईएएस कोचिंग सेंटर में पानी का सैलाब आने से 3 बच्चों की दर्दनाक मौत पर बवाल मचा है.सड़क से लेकर संसद तक 3 बेगुनाह बच्चों की मौत को लेकर हंगामा मचा हुआ है.बीजेपी की ओर से सोमवार को कार्यकर्ताओं और नेताओं ने हादसे के विरोध में केजरीवाल सरकार को खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और इसे सरकार की लापरवाही बताया.
वहीं इस हादसे में पुलिस ने अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया है.इसमें एक थार गाड़ी का ड्राइवर भी शामिल है.ड्राइवर पर आरोप है कि,उसने सड़क पर हुई जलभराव में तेज गति से गाड़ी दौड़ाई जिसकी वजह से सड़क पर जमा पानी में वेव पैदा हुआ पानी के तेज बहाव से बेसमेंट का दरवाजा टूट गया।
पुलिस ने हादसे में गाड़ी ड्राइवर को बनाया दोषी
आपको बता दें कि,बेसमेंट में चल रही कोचिंग क्लास में पानी के तेज बहाव में 3 छात्रों की मौत हो गई.पुलिस का कहना है कि,हादसे के पीछे थार गाड़ी ड्राइवर की बड़ी लापरवाही थी.सड़पर पानी भरे होने के दौरान गाड़ी दौड़ाने का उसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने थार गाड़ी चालक को गिरफ्तार किया है.वीडियो में देखा जा सकता है कि,बेसमेंट का गेट बंद था और अंदर क्लास चल रही थी पानी गेट से अंदर नहीं जा रहा था लेकिन जैसे ही गेट के पास से गाड़ी गुजरी तो पानी का बहाव तेज हो गया और पानी देखते ही देखते बेसमेंट में भरने लगा।
Read more :UP Assembly में अनुपूरक बजट पेश करने से पहले CM योगी ने कैबिनेट बैठक में दी मंजूरी
सोशल मीडिया पर पुलिस पर निकाली लोगों ने भड़ास
पुलिस की ओर से किया जा रहा ये दावा लोगों को फालतू का लगा रहा है.सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं और ये पूछ रहे हैं कि,ड्राइवर ने गाड़ी तेज चलाई माना जा सकता है लेकिन क्या इतने मात्र से ही ये हादसा हो गया?इलाके में ड्रेनेज व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं,बेसमेंट को कॉमर्शियल यूज के लिए किसने दिया एक सवाल ये भी…संस्थान के पास क्या सेफ्टी एनओसी था…
पानी भरने के लिए कौन जिम्मेदार क्या एमसीडी अधिकारियों ने सही काम किया ऐसे तमाम सवाल हैं जो इस हादस के बाद लोगों की जुबान पर आए हैं लेकिन इसका जवाब देने वाला कोई नहीं.सिस्टम की लापरवाही और भ्रष्टाचार के चलते खामियाजा 3 छात्रों को भुगतना पड़ा जो अपने-अपने घरों से आंखों में सपने संजोए उनको पूरा करने दिल्ली गए लेकिन उनको नहीं पता था सिस्टम की कमी के कारण उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ेगी।
Read more :Rahul Gandhi के भाषण पर फिर चली कैंची,संसदीय रिकॉर्ड से हटाए गए अंबानी-अडानी और मोहन भागवत के नाम
सोशल मीडिया एक्स पर किया ट्रोल
पुलिस के इस तरह के दावे पर तमाम तरह के सवाल उठ रहे हैं.सोशल मीडिया पर लोग सवाल पूछ रहे हैं कि,आखिर पुलिस किसकी नाकामी छिपाने के लिए ऐसे मनगढ़ंत बातें बना रही है.हादसे का ठीकरा पुलिस ड्राइवर पर फोड़ रही है लेकिन असल में गुनहगार कोई और है.
सोशल मीडिया एक्स पर एक यूजर ने लिखा,पुलिस तो इंद्रदेव को भूल गई जो इतनी भारी बारिश के लिए जिम्मेदार हैं…एक अन्य यूजर ने लिखा,केस में गेट बनाने वाले को दोषी मानना चाहिए जिसने खराब वेंडिंग की गेट की…कार बनाने वाले को दोषी मान लेना चाहिए जिसने थार में इतने चौड़े टायर लगाए…कुत्तों को आरोपी बनाना चाहिए जिसने सड़क पर पेशाब किया और पानी बढ़ गया…बादलों पर भी पुलिस को केस करना चाहिए कि,इतना पानी क्यों बरसाया?