Earthquake: देश की राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में सोमवार रात को करीब 11 बजकर 40 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए.रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.2 मापी गई है.राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के मुताबिक भूकंप का केंद्र चीन के दक्षिणी शिनजियांग क्षेत्र में 80 किलोमीटर की गहराई पर था.भूकंप के तेज झटकों से रात में लोगों की नींद उड़ गई लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकलकर आ गए.इस दौरान लोगों ने बताया कि,भूकंप का झटका इतना जोरदार था कि,लोगों ने सोते हुए बेड को हिलते हुए महसूस किया.जिससे लोगों की चिंता बढ़ गई.जोरदार भूंकप के झटके सीमा पार अफगानिस्तान और पाकिस्तान में भी महसूस किए गए।
read more: भारत के Sheikh Hassan Khan ने दुनिया के सबसे ऊंचे ज्वालामुखी पर्वत को किया फतह…
देर रात चीन में महसूस किए भूकंप के झटके
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने चीन के भूकंप नेटवर्क केंद्र के हवाले से बताया कि,स्थानीय समयानुसार देर रात दो बजे अक्सू प्रांत की वुशु काउंटी में भूकंप आया।अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के मुताबिक भूकंप तियान शान पर्वत श्रृंखला में आया जो भूकंप के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र हैं लेकिन वहां इस पैमाने पर भूकंप कभी-कभार ही आता है।इस इलाके में सबसे अधिक 7.1 तीव्रता का भूकंप 1978 में आया था।
पाकिस्तान और नेपाल में भी महसूस किए गए झटके
भूकंप आने के बाद कई झटके महसूस किए गए। करीब 200 बचावकर्ताओं को भूकंप के केंद्र स्थल पर भेजा गया है।रूसी समाचार एजेंसी तास ने बताया कि,भूकंप के झटके पड़ोसी देश किर्गिस्तान और कजाखिस्तान में भी महसूस किए गए।भूकंप के झटके भारत और चीन के अलावा किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, पाकिस्तान और नेपाल में भी महसूस किए गए हैं। वहीं, राजधानी दिल्ली और उसके आस-पास के इलाके में ये इस साल का दूसरा भूकंप है।11 जनवरी को भी दिल्ली-एनसीआर और जम्मू-कश्मीर में भूकंप महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.1 मापी गई थी, जबकि भूकंप का मुख्य केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद में था।
दिल्ली-एनसीआर में मची अफरा-तफरी
वहीं सोमवार को दिल्लीे-एनसीआर में देर रात आए भूकंप के झटकों से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हाईराइज बिल्डिंकग्सं में रहने वालों ने भूकंप के झटकों को अधिक महसूस किया। कई इलाकों में लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल आए। वे काफी सहमे हुए दिखे। उन्हींन में से कई ने बताया कि वे करीब-करीब सो गए थे जब उन्होंंने झटके महसूस किए। भूकंप के झटकों से उनका बेड हिलने लगा।
read more: किस ज्वेलर ने 12 दिनों के अंदर तैयार किए Shri Ram के आभूषण