Delhi Drugs Case: दिल्ली के बहुचर्चित ड्रग्स केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी अपनी जांच शुरू कर दी है। ईडी ने 7600 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामदगी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत मामला दर्ज किया है। इसके साथ ही ईडी की टीम ने दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) और मुंबई (Mumbai) में कई ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है। ईडी ने आरोपी और कांग्रेस के पूर्व आरटीआई सेल चेयरमैन तुषार गोयल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए, वसंत विहार स्थित उनके घर, राजौरी गार्डन में उनके और उनकी पत्नी के ठिकानों पर छापा मारा। इसके अलावा प्रेम नगर में आरोपी हिमांशु के घर, मुंबई के नालासोपारा में भारत कुमार के ठिकाने और गुरुग्राम में ABN Buildtech प्राइवेट लिमिटेड के दफ्तर पर भी छापेमारी की गई। इसके साथ ही तुषार बुक पब्लिकेशन के झंडेवालान स्थित कार्यालय पर भी रेड की गई।
स्पेशल सेल की बड़ी सफलता
इससे पहले, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक और बड़ी कार्रवाई में रमेश नगर इलाके में छापा मारकर करीब 2000 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की थी। इससे पहले 1 अक्टूबर को महिपालपुर इलाके में की गई रेड में पुलिस ने 5600 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की थी। इन मामलों में दिल्ली पुलिस अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिनके पास से कुल 7600 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की गई है।
गिरफ्तारी से सामने आई बड़ी साजिश
दिल्ली पुलिस ने रेड के दौरान मौके से तुषार गोयल और उनके दो सहयोगियों हिमांशु और औरंगजेब को गिरफ्तार कर लिया था। इस दौरान पुलिस ने मुंबई के कुर्ला से भरत जैन नामक एक व्यक्ति को भी पकड़ा, जिसके पास फटे हुए नोट का एक टुकड़ा था। उसे 15 किलो कोकीन की डिलीवरी मिलनी थी। सिर्फ इतना ही नहीं छुपाने का तरीका भी किसी हिंदी फिल्म से कॉपी किया लगता है।
200 किलोग्रामा ड्रग्स को नमकीन के पैकेट के में छुपाकर रखा गया था ताकि किसी को शक न हो। बताया जा रहा है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में जिसकी कीमत 2 हजार करोड़ रुपये है। पुलिस ने भरत को भी उसी वक्त गिरफ्तार कर लिया। इस गिरफ्तारी से यह साफ हो गया कि यह कोई साधारण ड्रग कार्टेल नहीं है। डिलीवरी के वक्त भरत के पास पैसे नहीं थे, बल्कि फटे हुए नोट का एक टुकड़ा और एक कोड वर्ड था, जिससे इस पूरे नेटवर्क की साजिश का पता चला।
Read more: Nashik: फायरिंग अभ्यास के दौरान तोप का गोला फटने से हुआ हादसा, दो अग्निवीरों की दर्दनाक मौत
छह आरोपियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी
दिल्ली पुलिस इस मामले में जांच को आगे बढ़ाते हुए छह अन्य आरोपियों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर भी जारी कर चुकी है। इनमें एक भारतीय मूल का ब्रिटिश नागरिक भी शामिल है, जो हाल ही में पश्चिमी दिल्ली से 208 किलोग्राम ड्रग्स की बरामदगी से पहले देश छोड़कर भाग चुका है। पुलिस इन आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही और गिरफ्तारियों की संभावना जताई जा रही है।
Read more: Nashik: फायरिंग अभ्यास के दौरान तोप का गोला फटने से हुआ हादसा, दो अग्निवीरों की दर्दनाक मौत
ईडी की जांच से खुल सकते हैं कई राज
ईडी की इस जांच से मनी लॉन्ड्रिंग और ड्रग्स नेटवर्क से जुड़े कई और रहस्यों के उजागर होने की संभावना है। इस मामले में कई बड़े नाम और संगठन भी शामिल हो सकते हैं, जिन्हें ईडी की जांच में सामने लाने का प्रयास किया जा रहा है। PMLA के तहत मामला दर्ज होने के बाद इस केस की गंभीरता और बढ़ गई है, जिससे यह मामला राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में आ गया है।
Read more: Lucknow News: गणेशगंज के आइसक्रीम गोदाम में लगी भीषण आग,शहर में लगातार चौथे दिन हुई आग की घटना