Delhi CM Rekha Gupta Oath Ceremony: दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद बुधवार को भाजपा विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से रेखा गुप्ता को सभी बीजेपी विधायकों ने अपना नेता चुना जिसके बाद बीजेपी की ओर से रेखा गुप्ता को दिल्ली का मुख्यमंत्री मनोनीत किया गया है।दिवंगत भाजपा नेत्री सुषमा स्वराज,शीला दीक्षित और आतिशी के बाद रेखा गुप्ता दिल्ली में चौथी महिला मुख्यमंत्री बनी हैं।दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारोह में रेखा गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा बीजेपी शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों की मौजूदगी में दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर पद की शपथ ली है।
Read More: Delhi में CM पद के शपथ ग्रहण की तैयारियां तेज, BJP ने नियुक्त किए 2 केंद्रीय पर्यवेक्षक
रेखा गुप्ता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की ली शपथ

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद कई दिनों से मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थी।मुख्यमंत्री चुने जाने के लिए बीजेपी शीर्ष नेतृत्व की ओर से केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाए गए थे ओपी धनखड़ और रविशंकर प्रसाद को दिल्ली का केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था जिसके बाद बुधवार को दोनों केंद्रीय पर्यवेक्षकों की अध्यक्षता में प्रवेश वर्मा ने रेखा गुप्ता के नाम का प्रस्ताव रखा जिस पर सभी बीजेपी विधायकों ने अपनी सर्वसम्मति जताई।
उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिलाई पद की शपथ

रेखा गुप्ता ने दिल्ली के 9वें मुख्यमंत्री पद की शपथ ली उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने उन्हें मुख्यमंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।रेखा गुप्ता पहली बार दिल्ली की शालीमार बाग से विधायक चुनी गई हैं।रेखा गुप्ता के अलावा नवगठित बीजेपी के मंत्रिमंडल में आशीष सूद ने मंत्री पद की शपथ ली आशीष सूद का मुख्यमंत्री पद की रेस में नाम चल रहा था आशीष सूद ने दिल्ली की जनकपुरी से चुनाव जीता है।राजौरी गार्डन से जीत दर्ज कर विधानसभा पहुंचे मनजिंदर सिंह सिरसा ने मंत्री पद की शपथ ली है इससे पहले वे अकाली दल में थे साल 2021 में अकाली दल से इस्तीफा देकर मनजिंदर सिंह सिरसा भाजपा में शामिल हुए थे।
प्रवेश वर्मा ने ली मंत्री पद की शपथ

दिल्ली की भाजपा सरकार में बवाना से बीजेपी विधायक रविंद्र इंद्राज सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली है रविंद्र इंद्राज दिल्ली बीजेपी में दलित चेहरा हैं।करावलनगर से बीजेपी के फायर ब्रांड नेता कपिल मिश्रा ने मंत्री पद की शपथ ली है कपिल मिश्रा आम आदमी पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे।प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली जैसी वीआईपी सीट पर अरविंद केजरीवाल को चुनाव मे शिकस्त दी है उन्होंने दिल्ली सरकार में मंत्री पद की शपथ ली है इसके अलावा पंकज कुमार सिंह ने भी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली दिल्ली बीजेपी सरकार में मंत्री पद की शपथ ली है।