DC vs GT: आईपीएल 2024 के 32वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने 67 गेंद रहते हुए गुजरात को करारी शिकस्त दी. गुजरात टाइटंस के घरेलू मैदान में दिल्ली कैपिटल्स ने रौंदा. बीते दिन का मुकाबला लो स्कोरिंग मैच रहा,जिसमें दिल्ली ने जीत हासिल की. गुजरात टाइटंस ने पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली को 90 रन का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में दिल्ली की टीम ने 8.5 ओवर में 4 विकेट खोकर ये चेज किया.
प्वाइंट्स टेबल में किस स्थान पर पहुंची दिल्ली ?
बताते चले कि दिल्ली टीम ने इस शानदार जीत के बाद आईपीएल 2024 की अंक तालिका में लंबी छलांग लगाई. दिल्ली को प्वाइंट्स टेबल में तीन स्थान का फायदा हुआ. दिल्ली की टीम प्वाइंट्स टेबल में छठे पायदान पर पहुंच गई है. वहीं, गुजरात टाइटंस को इस हार के बाद काफी नुकसान हुआ. गुजरात ही नहीं, दो टीमों को भी अंक तालिका में एक स्थान का घाटा हुआ है.
जीत के बाद कप्तान ऋषभ पंत काफी खुश दिखे
दिल्ली कैपिटल्स की जीत के बाद कप्तान ऋषभ पंत काफी खुश दिखे. मैच के बाद उन्होंने कहा, “खुश होने के लिए बहुत सी चीज़े हैं. हमने चैंपियन सोच के बारे में बात की और हमारी टीम ने आज दिखाया कि हम उस तरह से खेल सकते हैं और यह देखकर बहुत खुश हूं.” आगे पंत ने बॉलिंग को लेकर कहा, “ज़ाहिर तौर पर सर्वश्रेष्ठ में से एक, यह टूर्नामेंट की शुरुआत में है, ज़्यादा कुछ नहीं कह सकता क्योंकि हम व्यक्तिगत रूप में सुधार कर सकते हैं.”
‘पहले एक ही सोच बेहतर तरीके से आने की थी’
इसी कड़ी में आगे उन्होंने कहा, “मैदान पर आने से पहले एक ही सोच बेहतर तरीके से आने की थी, जब अपने रिहैब से गुज़र रहा था तब सिर्फ यही सोच थी. चेज से पहले हमारे बीच एक ही बात हुई कि जितना जल्दी हो सके इसे खत्म करेंगे. हमने पहले कुछ रनरेट प्वाइंट्स खो दिए थे और हमने इसे कवर कर लिया है. हमें अहमदाबाद में रहना पसंद है, हमें स्टेडियम में रहना पसंद है. यहां की अनुभूति और यहां बाकी मैच खेलने के लिए उत्साहित हूं. हम एक-एक करके अपनी जीत का आनंद लेना चाहते हैं और उससे सीख लेकर आगे बढ़ना चाहते हैं.”
Read More: आज का राशिफल: 18 April-2024 ,aaj-ka-rashifal- 18-04-2024