DC vs GT: आईपीएल 2024 के 40वें में दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत गुजरात टाइटंस से हुई. इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस 4 रनों से हरा दिया. इसी के साथ दिल्ली कैपिटल्स जीत की पटरी पर लौट आई है. टीम की यह चौथी जीत है. दिल्ली ने गुजरात टाइटंस को 225 रनों का लक्ष्य दिया था. लेकिन गुजरात 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 220 रन ही बना सकी.
Read More: MP के भोपाल में रोड शो कर PM Modi ने अपने नाम दर्ज किया ये Record…
डेविड मिलर ने खेली तूफानी पारी
बताते चले कि, शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस के लिए डेविड मिलर ने तूफानी पारी खेली. मिलर ने 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 23 गेंदों पर 55 रन बनाए, लेकिन फिर भी टीम जीत नहीं हासिल कर सकी. मिलर के अलावा साई सुदर्शन ने 39 गेंदों पर 65 रनों का योगदान दिया. जबकि ऋद्धिमान साहा ने 25 गेंदों पर 39 रन बनाए. आखिरी ओवरों में राशिद खान ने 11 गेंदों पर 21 रन बनाए, लेकिन जीत तक टीम को नहीं पहुंचा सके.
ऋषभ पंत की टीम को मिली रोमांचक जीत
आखिरी ओवर में गुजरात टाइटंस को 19 रनों की दरकार थी. उस समय क्रीज पर राशिद खान और मोहित शर्मा थे. दिल्ली कैपिटल्स की उम्मीदें टिकी थी मुकेश कुमार पर. ओवर की पहली 2 गेंदों पर राशिद खान ने लगातार 2 चौके जड़े. लेकिन तीसरी और चौथी गेंद पर कोई रन नहीं बना सके. फिर पांचवीं गेंद पर राशिद खान ने छक्का लगा दिया. अब आखिरी गेंद पर 5 रनों की दरकार थी, लेकिन राशिद खान महज 1 रन बना सके. इस तरह ऋषभ पंत की टीम को रोमांचक जीत मिली.
टॉस जीतकर गिल ने बल्लेबाजी करने का लिया फैसला
आपको बता दे कि, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बीते दिन दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला खेला गया. गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत (नाबाद 88) और अक्षर पटेल (66) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 224 का विशाल स्कोर बनाया। दिल्ली की टीम ने आखिरी के चार ओवर में कुल 81 रन बनाए.
गुजरात-दिल्ली की प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्किया, खलील अहमद और मुकेश कुमार
गुजरात टाइटन्स: शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहित शर्मा, नूर अहमद और संदीप वॉरियर.
Read More: राहुल गांधी ने PM मोदी पर लगाया बड़ा आरोप, कहा-“अरबपति दोस्तों के ₹16 लाख करोड़ के लोन कर दिए माफ”