Delhi Prashant Vihar Blast: दिल्ली के रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में आज एक जोरदार धमाका हुआ, जिसने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। यह धमाका एक स्कूटर में हुआ, जिससे वाहन चालक को मामूली चोटें आईं है। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आस-पास के इलाकों में सनसनी फैल गई। पुलिस और फोरेंसिक टीमें मौके पर पहुंच गईं है और घटना की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी की, जांच तेज
मिली जानकारी के अनुसार, यह धमाका प्रशांत विहार स्थित बंसी स्वीट्स के पास हुआ, जो एक लोकप्रिय मिठाई दुकान है। धमाका रेहड़ी वाले के पास और दुकान के सामने हुआ। यह स्थान एक स्कूल के भी नजदीक है जहां धमाका हुआ है, जिससे वहां के छात्रों और कर्मचारियों में भी दहशत फैल गई। धमाके की सूचना पुलिस को पीसीआर कॉल्स के जरिए मिली। धमाका वीर सावरकर पार्क के फुटपाथ के पास हुआ, जिसके बाद पुलिस ने पूरे क्षेत्र में नाकेबंदी कर दी। पुलिस का कहना है कि फिलहाल कोई बड़ी हानि नहीं हुई है और मौके से सफेद पाउडर जैसी सामग्री भी मिली है, जिसके बारे में अधिक जानकारी फोरेंसिक टीम की जांच के बाद ही मिल पाएगी।
Read more: Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली फतह पर BJP की नजर, AAP से बदला लेने की रणनीति कर रही तैयार
दिल्ली में पहले भी हो चुके हैं धमाके
दिल्ली में इस साल अक्टूबर में भी रोहिणी सेक्टर-14 के सीआरपीएफ स्कूल के पास एक धमाका हुआ था। वह धमाका इतना जोरदार था कि उसकी आवाज 3-4 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी और कई दुकानों व वाहनों के शीशे टूट गए थे। पुलिस इस घटना की जांच आतंकी हमले समेत अन्य पहलुओं से कर रही है। इस ताजे धमाके के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर आ चुकी है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है, और इलाके के आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।