Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां यूपीएससी (UPSC) की तैयारी कर रही एक युवती के बाथरुम और बेडरुम में उसके मकान मालिक के लड़के ने स्पाई कैमरा लगाया था। इसकी जानकारी जब युवती को लगी तो उसने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान आरोपी ने पूछताछ में कई अन्य सवालों के भी जवाब दिए।
Read more: Gujarat में भीषण सड़क हादसा! तेज रफ्तार कार ने ट्रेलर को मारी टक्कर, सात की मौत
युवती के बाथरुम-बेडरुम में लगाया स्पाई कैमरा
दरअसल यह पूरा मामला पूर्वी दिल्ली के शकरपुर का है जहां युवती पिछले कई सालों से यूपीएससी की तैयारी उसी फ्लैट में रहकर कर रही थी। जहां आरोपी ने उसके बाथरुम में छिपकर स्पाई कैमरा लगाया था। युवती को पहली बार इसका शक उस समय हुआ जब एक दिन वो अपना व्हाटसएप चेक कर रही थी। जिसमें उसने देखा कि,उसकी चैट में कई ऐसे मैसेज थे जो उसने पढ़े भी नहीं थे लेकिन मैसेज पर ब्लू टिक लगा हुआ था। इसकी जानकारी जब युवती ने अपने किसी करीबी को दी तो उसको पता लगा कि,उसका व्हाट्सएप किसी अन्य लैपटॉप पर लॉग इन हुआ है जिसमें उसके सारे मैसेज पढ़े और देखे जाते हैं।
युवती ने पुलिस को दर्ज कराई शिकायत
दिल्ली पुलिस के पास दर्ज शिकायत पर पुलिस ने इसकी छानबीन शुरु की तो पुलिस को पता लगा कि,युवती मकान मालिक के लड़के के ऊपर भरोसा करती थी जो किसी ना किसी बहाने से उसके फ्लैट की चाबी ले लेता था। इसका फायदा उठाकर उसने बाथरुम और बेड रुम में स्पाई कैमरा लगा दिया था। स्पाई कैमरे में रिकॉर्ड सारे वीडियो को आरोपी अपने लैपटॉप में स्टोर करता था जिसमें देखा गया कि,वह युवती के व्हाट्सएप पर आए सारे मैसेजेस पर भी नजर रखता था।
Read more: Bahraich में चला बुलडोजर! 23 अवैध मकानों पर हाईकोर्ट के आदेश से कार्रवाई, सपा ने उठाए सवाल
रुम में लगे बल्ब होल्डर में लगाया था कैमरा
पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि,सोमवार को पीसीआर पर एक कॉल आई जिसमें कॉल करने वाली युवती ने बताया कि,किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके रुम और बाथरुम में स्पाई कैमरे लगाए हैं। सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की तो पता चला कि,रुम में लगे बल्ब होल्डरों में दो कैमरे लगे हुए थे जो उसके मकान मालिक के बेटे करण ने लगाए थे आरोपी अक्सर युवती के पास आता-जाता था इसलिए युवती को उसके ऊपर पहले से शक था।
कैमरे में रिकॉर्ड वीडियो को लैपटॉप में करता था स्टोर
मामले में जब पुलिस ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया करीब 3 महीने पहले जब युवती अपने घर गई थी तो कमरे की चाबी करण को देकर गई थी। करण ने चांदनी चौक की एक दुकान से 3 कैमरे खरीदे जिसमें से उसने एक कैमरा बाथरुम में और एक बेडरुम में लगाया तभी से वो महिला के ऊपर नजर रख रहा था। करण युवती के रुम में बिजली के उपकरणों को ठीक करन के बहाने युवती के रुम में जाता था इसलिए उसने युवती से रुम की चाबी ले ली थी और इसी बहाने वह कैमरे में रिकॉर्ड हुए वीडियो को अपने लैपटॉप में ट्रांसफर कर लेता था।
Read more: Hamirpur: चलती कार में महिला की हत्या का मामला अभी भी अनसुलझा! आखिर क्या थी हत्या की वजह?