Loksabha Election 2024:2024 लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान की तारीख बेहद नजदीक आ गई है ऐसे में राजनीतिक दलों की ओर से पहले चरण के तहत जिन क्षेत्रों में मतदान होना है वहां पूरी तरह से प्रचार-प्रसार को शोर थम गया है.19 अप्रैल को देश की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है लेकिन उससे पहले नेताओं की ओर से एक-दूसरे पर खूब बयानबाजी का दौर देखा जा रहा है।इसी कड़ी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने केरल में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया जहां उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर जुबानी तीर छोड़े।
Read More:नागपुर में ऐसा क्यों बोले Nitin Gadkari?’मुझे वोट देने की कोई जरुरत नहीं है……’
“उत्तर प्रदेश से केरल पलायन कर गए राहुल गांधी”
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा,राहुल गांधी 2019 में अमेठी से चुनाव हार गए थे इसलिए उनमें इस बार वहां से चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं है.रक्षा मंत्री ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा,कांग्रेस का राहुलयान न तो लॉन्च हो पाया और न ही लैन्ड अपनी हार के बाद वो उत्तर प्रदेश से केरल पलायन कर गए हैं।केरल में बीजेपी प्रत्याशी अनिल के एंटनी के लिए प्रचार करने पहुंचे राजनाथ सिंह ने कहा,देश में विभिन्न अंतरिक्ष कार्यक्रम और परियोजनाएं लॉन्च की जा रही हैं लेकिन कांग्रेस के युवा नेता पिछले 20 वर्ष में ‘लॉन्च’ नहीं हो पाए हैं।
Read More:‘प्रभु श्रीराम भारतीय जनमानस के रोम-रोम में रचे-बसे’PM Modi ने दी देशवासियों को राम नवमी की बधाई
राहुलयान न तो लॉन्च हुआ और न लैंड–रक्षा मंत्री
केरल की वायनाड लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर जमकर हमला बोलते हुए रक्षा मंत्री ने कहा,कांग्रेस पार्टी का ‘राहुलयान’ न तो ‘लॉन्च’ हो पाया और न ही कहीं ‘लैंड’ कर पाया.राजनाथ सिंह ने संबोधन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ए.के एंटनी की तारीफ की उन्हें अनुशासित और सिद्धांतवादी व्यक्ति बताया…जिनकी ईमानदारी और सत्यनिष्ठा पर सवाल नहीं उठाया जा सकता…राजनाथ सिंह ने कहा कि,वो ए.के एंटनी के इस बयान पर हैरान रह गए कि अनिल एंटनी चुनाव हार जाएं।
Read More:19 अप्रैल को 102 सीटों के लिए मतदाता करेंगे मतदान,जानिए किस राज्य की कितनी सीटों पर होगी वोटिंग?
अनिल एंटनी के लिए किया चुनाव प्रचार
राजनाथ सिंह ने ये भी कहा कि,ए.के एंटनी अनिल एंटनी के लिए वोट नहीं कर सकते मैं उनकी मजबूरी समझता हूं लेकिन आप उनके पिता हैं इसलिए मैं अनुरोध करता हूं कि,आपका आशीर्वाद उनके साथ रहे।आपको यहां बता दें कि,2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने केरल की वायनाड और उत्तर प्रदेश में अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन अमेठी में बीजेपी उम्मीदवार और मौजूदा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी इसके बाद वो वायनाड सीट से लोकसभा पहुंचे थे.केरल में दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को मतदान होना है जिससे पहले सभी राजनीतिक दलों के कई बड़े चेहरे यहां अपने-अपने उम्मीदवार के प्रचार के लिए जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।