Deepika-Ranveer Trolled For Daughter Name: बॉलीवुड के चर्चित कपल दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) पिछले महीने ही एक बेटी के माता-पिता बने हैं. हाल ही में दिवाली के खास मौके पर इस जोड़ी ने अपनी बेटी का नाम फैंस के साथ साझा किया. दीपिका और रणवीर ने अपनी बेटी का नाम “दुआ पादुकोण सिंह” रखा है. इस नाम की घोषणा के बाद, कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कपल को ट्रोल करना शुरू कर दिया और उनके नाम के चुनाव पर सवाल उठाए.
दिवाली पर शेयर की बेटी की झलक
बताते चले कि, दिवाली के दिन दीपिका (Deepika Padukone) और रणवीर (Ranveer Singh) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी के पैरों की तस्वीर साझा की. इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने बेटी के नाम और उसके मतलब के बारे में जानकारी दी. कपल ने लिखा, “दुआ पादुकोण सिंह. दुआ का अर्थ है प्रार्थना. वह हमारी प्रार्थनाओं का जवाब है. हमारे दिल प्यार और कृतज्ञता से भरे हुए हैं.” इस कैप्शन के जरिए उन्होंने बेटी के नाम के पीछे का भाव प्रकट किया.
नाम को लेकर नेटिजन्स के सवाल
आपको बता दे कि, दीपिका (Deepika Padukone) और रणवीर (Ranveer Singh) की बेटी का नाम “दुआ” रखने को लेकर कई यूजर्स ने आपत्ति जताई. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इसे “मुस्लिम नाम” करार दिया और सवाल उठाए कि हिंदू होते हुए कपल ने अपनी बेटी का नाम अरबी शब्द पर क्यों रखा. एक यूजर ने टिप्पणी की, “दुआ नहीं, प्रार्थना.” दूसरे ने लिखा, “यह एक अरबी या मुस्लिम शब्द है। आप लोग कैसे हिंदू हैं?” एक अन्य यूजर ने सवाल किया, “दुआ? कोई हिंदू नाम नहीं सूझा क्या? दुआ क्यों? प्रार्थना क्यों नहीं? आप दोनों हिंदू हैं, भूल गए हैं क्या?”
Read More: UPI फ्रॉड से रहें सावधान! कहीं आप भी तो मैसेज के जरिए फर्जीवाड़े का शिकार नहीं हो रहे ?
धर्म पर उठाए गए सवाल
दीपिका (Deepika Padukone) और रणवीर (Ranveer Singh) के नाम के चुनाव को लेकर धर्म से जुड़े कई सवाल उठाए गए. एक यूजर ने कमेंट किया, “हिंदू नामों की कमी हो गई थी क्या?” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “इसकी जगह प्रार्थना नाम होता तो अच्छा होता, हिंदू होकर मुस्लिम नाम क्यों?” इन कमेंट्स में यह दर्शाया गया कि कई यूजर्स को “दुआ” नाम की पसंद धार्मिक दृष्टिकोण से असामान्य लगी.
कुछ फैंस ने किया समर्थन
हालांकि, दीपिका (Deepika Padukone) और रणवीर (Ranveer Singh) ने इस विवाद पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. वहीं, उनके कई फैंस ने उन्हें समर्थन भी दिया और उनके बेटी के नाम के चुनाव का सम्मान करने का आग्रह किया. कई फैंस का कहना है कि नाम का चुनाव निजी मसला है और इसे धार्मिकता से जोड़ना उचित नहीं है.
इस प्रकार, अपनी बेटी का नाम “दुआ” रखने पर दीपिका और रणवीर को जहां एक ओर आलोचना का सामना करना पड़ा, वहीं दूसरी ओर उनके प्रशंसकों ने इस फैसले का समर्थन करते हुए उनके व्यक्तिगत चुनाव की स्वतंत्रता की सराहना की.