Bihar संवाददाता
Bihar news : Maharashtra के गढ़चिरौली में संपन्न बीते 6 से 10 जनवरी तक आयोजित होने वाली 69वीं सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप पुरुष व महिला खेल का आयोजन किया गया , जहां बीते दिन बुधवार को संपन्न हुई 69वीं सीनियर राष्ट्रीय बाल बैडमिंटन चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बिहार के मधेपुरा जिला अंतर्गत घैलाढ़ प्रखंड के परमानपुर गांव निवासी दीपक प्रकाश रंजन को बेस्ट अपकमिंग प्लेयर्स अवार्ड से पुरस्कृत किया गया । जिससे मधेपुरा जिला सहित घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र वासियों में खासकर खुशियों की लहर है लोगों का कहना है कि दीपक प्रकाश रंजन सुदूर देहात जैसे गांव परमानपुर का रहने वाला है ।
Read more : स्वच्छता के मामले में नंबर 1 रहा इंदौर,UP के दो शहर भी शामिल..
बिहार का प्रतिनिधित्व करने का सुनहरा मौका मिला..
जहां किसी प्रकार की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के बावजूद भी सुदूर देहात जैसे क्षेत्र से निकलकर बॉल बैडमिंटन खेल में ऐसे कई बार बिहार का प्रतिनिधित्व करने का उनको सुनहरा मौका मिला, उनके हौसला और जुनून को देखते हुए हम लोगों में काफी खुशी है , वही ग्रामीणों ने बताया कि खास बात यह है कि दीपक लगातार कई बार राज्य स्तरीय खेल सुदूर देहात जैसे क्षेत्र अपने गांव परमानपुर में करवा कर इस गांव का नाम बिहार में रोशन किया हैl दीपक अभी फिलहाल में ही कुछ वर्ष पूर्व शारीरिक शिक्षक के रूप में उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरबला मधेपुरा में कार्यरत है।
Read more : Himachal Pradesh में लड़कियों की शादी के लिए जरूरी होगी न्यूनतम 21 वर्ष की आयु..
कई बच्चे बिहार का प्रतिनिधित्व करें..
बता दें की दीपक प्रकाश रंजन के पिता शिवकुमार यादव एएसआई के पद पर कार्यरत है मां सुलोचना देवी लगातार दूसरी बार भतरंधा परमानपुर पंचायत के वार्ड नंबर 15 की वर्तमान में वार्ड सदस्य के रूप में कार्यरत है बेटे को महाराष्ट्र में बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप राष्ट्रीय खेल में मिले बेस्ट अपकमिंग प्लेयर्स की अवार्ड मिलने से काफी खुशी व्यक्त कर रहे हैं और ग्रामीणों के बच्चे को भी अपने बेटे के सफलता को देखते हुए उन्हीं के रास्ते की ओर बढ़ने की प्रेरणा करते हैं ताकि मेरे बेटे के जैसे इस गांव के और कई बच्चे बिहार का प्रतिनिधित्व करें।
Read more : Ayodhya होगा दुनिया का सबसे भव्य टूरिस्ट स्पॉट : CM योगी
दीपक प्रकाश रंजन को बेस्ट अपकमिंग प्लेयर्स अवार्ड मिला…
वही बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने जानकारी देते हुए कहा कि पुरुष वर्ग में बिहार की तरफ से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दीपक प्रकाश रंजन को बेस्ट अपकमिंग प्लेयर्स अवार्ड से पुरस्कृत किया गया I वही महिला वर्ग में बिहार की तरफ से शानदार प्रदर्शन करने वाली वंदना कुमारी को बेस्ट अपकमिंग प्लेयर्स की अवार्ड से पुरस्कृत किया गया I बेस्ट अपकमिंग अवार्ड मिलने से उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरबल्ला मधेपुरा के प्रधानाध्यापक सुशील कुमार सहित ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दिया, साथ ही लौटने पर सम्मानित किया जाएगा।