ओरैया संवाददाता- जाहिद अख्तर
Auraiya: औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र के जनेतपुर धौरेरा समीप हाईवे किनारे बाजरे के खेत में 24 अक्तूबर को बिना सिर का युवक का शव नग्न हालत में मिला। मामले में घटना के 15 दिन बाद पुलिस ने शव की शिनाख्त कानपुर देहात जनपद के थाना डेरापुर कलेनापुर निवासी प्रमोद कुमार पुत्र स्व. भगवानदीन के रूप में की है। जो कि घटना के दिन से लापता था। परिजन की ओर से 26 अक्तूबर को गुमशुदगी संबंधित थाना में दर्ज कराई गई थी। एसपी की गठित तीन टीमों ने खुलासे के लिए जुटी थी। छह संदिग्धों को पुलिस ने उठाया। कड़ाई से पूछताछ में हत्या करने का सच सामने आया। वहीं निशानदेही पर मृतक प्रमोद का सिर, कपड़े, हत्या में प्रयुक्त खुरपा समेत बाइक बरामद की गई है।
read more: युवक की पीट-पीट कर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप
पुलिस ने छह संदिग्धों को गिरफ्तार किया
इलेक्ट्रानिक मैनुअल आधार पर एसओजी व सर्विलांस टीम की ओर से जुटाए गए साक्ष्य को आधार बनाते हुए पुलिस ने छह संदिग्धों को सदर कोतवाली क्षेत्र के मिर्जापुर नहर कोठी समीप से गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों से कड़ाई से की गई पूछताछ में युवक की हत्या का राज सामने आया। पकड़े गए आरोपियों में जैतापुर निवासी भानू प्रताप रैदास, रसधान थाना सिकंदरा जनपद कानपुर देहात निवासी रामांश उर्फ कल्लू, रसधान निवासी महेश, विमल कुमार रैदास, जरौली कलेनापुर थाना डेरापुर कानपुर देहात निवासी संतोष व कुलपति उर्फ कुलदीप शामिल रहे।
कानपुर देहात से बरामद किया
जिनकी निशानदेही पर प्रमोद का सिर, कपड़े व आलाकत्ल खुरपी को मिर्जापुर नहर कोठी थाना कोतवाली औरैया क्षेत्र से तथा बाइक सेंगर नदी पुल के नीचे पानी से गांव हवासपुर थाना मंगलपुर कानपुर देहात से बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने बताया कि हत्यारों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। शव का सिर, कपड़े व खुरपा मिर्जापुर समीप नहर से बरामद कर लिया गया है। वहीं कानपुर देहात से बाइक भी बरामद करा ली गई है। आरोपियों को न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेजा जा रहा है। पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया है। सिर का सैंपल डीएनए जांच के लिए भेजा गया है।