Baba Siddique Murder: शनिवार को मुंबई के बेहद पॉश बांद्रा (पूर्व) में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की मौत को लेकर विपक्ष के कई नेता अब इसको सियासी रंग देने की कोशिश कर रहे हैं।बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से ही तमाम विपक्षी नेता राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं शिवसेना (यूबीटी) सांसद सजंय राउत ने महाराष्ट्र सरकार पर सवाल उठाए और कहा कि,सरकार को अंडरवर्ल्ड का समर्थन प्राप्त है और अब अंडरवर्ल्ड को गुजरात से चलाया जा रहा है।
Read more:किसान नेता गुरनाम चढ़ूनी के बयान से बवाल!Haryana में हार के लिए भूपेंद्र हुड्डा को बताया जिम्मेदार
बाबा सिद्दीकी की हत्या को सियासी रंग देने की कोशिश!
आपको बता दें कि,12 अक्टूबर शनिवार को पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की 3 हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर उस समय हत्या कर दी जब वह अपने विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय से मीटिंग कर बाहर अपनी गाड़ी तक आये थे उसी समय पहले से घात लगाए बैठे 3 हमलावरों ने उनके ऊपर गोलियां बरसाकर हत्या कर दी।इस हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है और एक बार फिर मुंबई में अंडरवर्ल्ड की चर्चा जोरों-शोरों से होने लगी है।
Read more:Bahraich में हिंसक प्रदर्शन पर एक्शन में CM योगी,हालात पर काबू के लिए STF चीफ बहराइच रवाना
जांच के लिए बनाई गई पुलिस की 15 टीमें
बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है हालांकि पुलिस इसके बावजूद कई एंगल से इस हत्याकांड की जांच कर रही है पुलिस का कहना है कि,हत्या के पीछे का मास्टरमाइंड कौन है उस तक पहुंचने के लिए गिरफ्त में आए 2 हमलावरों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है महाराष्ट्र पुलिस ने 15 अलग-अलग टीमंा बनाकर मामले की जांच तेज कर दी है।
Read more:Delhi Pollution: दिवाली में पटाखों पर रोक..1 जनवरी तक बैन, बढ़ते प्रदूषण पर सरकार का बड़ा फैसला
अमित शाह को देना चाहिए इस्तीफा-संजय राउत
वहीं बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद तमाम विपक्ष के नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं जो सरकार को घेरने की कोशिश में जुटे हैं क्योंकि,महाराष्ट्र में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होना है उससे पहले विपक्ष इस मामले को लेकर चुनाव में पूरा फायदा उठाने की जुगत में लगा है।
शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने कहा कि,इस सरकार के आने से मुंबई में अंडरवर्ल्ड और गैंगवार की ताकत बढ़ी है सरकार को अंडरवर्ल्ड का समर्थन प्राप्त है जो गुजरात से चलाया जा रहा है गुजरात की साबरमती जेल में बंद और गुजरात एटीएस की हिरासत में एक गैंगस्टर बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लेता है यह केंद्रीय गृह मंत्री के लिए एक चुनौती है जो खुद गुजरात से हैं।संजय राउत ने कहा,अजित पवार को अमित शाह का इस्तीफा मांगना चाहिए
Read more:थोक महंगाई में उछाल, मुद्रास्फीति बढ़कर1.84 फीसदी पर, सब्जियों के आसमान छूते भाव का दिखा असर!
दोषियों को फांसी की सजा तक पहुंचाएंगे-सीएम
गुजरात में आज 5 हजार करोड़ रुपये की ड्रग्स पकड़े जाने पर संजय राउत ने सरकार को अपने निशाने पर लिया और कहा कि,देश में 50 हजार करोड़ रुपये की ड्रग्स पहले ही वितरित की जा चुकी है इसके लिए कौन जिम्मेदार है?महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बाबा सिद्दीकी की हत्या पर कहा है राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है बाबा सिद्दीकी की हत्या के दोषियों को हम नहीं छोड़ेंगे सबको फांसी की सजा तक पहुंचाएंगे।