Kanpur संवाददाता : दीपक यादव
Kanpur : कानपुर नगर के बिठूर थाना क्षेत्र स्थित रामा मेडिकल कॉलेज में रविवार सुबह एमबीबीएस छात्र साहिल का खून से सना शव मिला था। इस मामले में जहां एक और पुलिस की कई टीम लगातार जांच कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर सोमवार को फोरेंसिक टीम के सदस्यों ने डॉन की मदद से हॉस्टल का चप्पा चप्पा छाना, इसके अलावा सीडीओ के पास जहां शव मिला था, वहां आसपास की दीवारों पर भी सांची जताने में जुटी! पुलिस और फोरेंसिक टीम के सदस्यों ने मिलकर छात्रों के बेजाडीन सहित कई अन्य टेस्ट भी किए हैं। हालांकि पुलिस को 24 घंटे से अधिक की पड़ताल में छात्रों से कोई ठोस सच नहीं मिल सका है।
Read more : करंट के संपर्क में आने से सरकारी शिक्षक की मौत..
ठोस सबूत मिलते ही केस का होगा खुलासा
सूत्रों की मानें तो सीनियर छात्र है। गर्लफ्रेंड पुलिस ने बताया कि मृतक साहिल की गर्लफ्रेंड छात्र साहिल से सीनियर है जैसे ही गर्लफ्रेंड को साहिल की मौत की जानकारी मिली तो उसका रो-रोकर हाल बुरा हुआ डीपी पश्चिमी ने कहा कि साहिल ने जो हॉस्टल में पार्टी दी थी उसमें सारे छात्र ही शामिल हुए थे ऐसे में छात्राओं से भी कोई सटीक जानकारी नहीं मिल पा रही है उम्मीद है कि ठोस सबूत मिलते ही केस का खुलासा होगा।
Read more : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह, कलेक्ट्रेट परिसर में बजेगी शहनाई…
दोस्तों के साथ देर रात तक की थी पार्टी
कॉलेज के हॉस्टल में आए दिन होती थी पार्टियां! पुलिस के अफसर ने बताया कि जो सीसीटीवी फुटेज की रिकॉर्डिंग देखी गई है उसमें सामने आया है कि मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में आए दिन पार्टियां होती थी! शनिवार को भी साहिल ने दोस्तों के साथ देर रात तक पार्टी की थी इसके बाद उसकी मौत हुई!
सीसीटीवी से पुलिस को मिले सबूत
कानपुर नगर के रामा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्रा का लहूलुहान शव मिला हत्या की आशका , रामा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्रा का शो मिला शरीर पर मिले चोट के निशान कर रहे हैं हत्या की तरफ इशारा पुलिस की निगाह कैंपस में रहने वालों पर!कानपुर में एमबीबीएस छात्रा की मौत का मामला साहिल को खूब शराब पिलाकर मारा पीटा गया सीसीटीवी से पुलिस को मिले सबूत पिता बोला हमें न्याय चाहिए।