Lucknow News : लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र स्थित निजी अस्पताल में शनिवार को 18 महीने के बच्ची की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। डॉक्टरों पर गलत इंजेक्शन लगाने और लापरवाही का आरोप लगा है। आरोप है कि बेटी जब सीरियस होने लगी तो स्टॉफ से डॉक्टर को बुलाने के लिए कहा। स्टाफ ने जवाब दिया- ‘डॉक्टर इतनी सुबह कहां आते हैं’।
लखनऊ में उल्टी-दस्त के बाद हॉस्पिटल में बच्ची की मौत ।गलत इंजेक्शन लगाने से बिगड़ी तबियत, मां ने कहा- बेटी बोल रही थी मम्मा-मम्मा, पानी दे दो
Read more : लखीमपुर खीरी में बड़ा हादसा, बस और मैजिक में भीषण टक्कर,चार लोगों की मौत…सात घायल
अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग
लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र स्थित निजी अस्पताल में शनिवार को 18 महीने के बच्ची की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। डॉक्टरों पर गलत इंजेक्शन लगाने और लापरवाही का आरोप लगा है। आरोप है कि बेटी जब सीरियस होने लगी तो स्टॉफ से डॉक्टर को बुलाने के लिए कहा।
स्टाफ ने जवाब दिया- ‘डॉक्टर इतनी सुबह कहां आते हैं’।परिजन 2 घंटे से ज्यादा समय तक अस्पताल में हंगामा करते रहे। पुलिस ने मनाने की कोशिश की नहीं माने। मृत बच्ची के पिता ने थाने में शिकायत देकर अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
Read more : “पाकिस्तान में इंडी गठबंधन के लिए दुआ पढ़ी जा रही”-पीएम मोदी के निशाने पर विपक्ष
“रात में बार-बार पानी मांगती रही बेटी”
बच्ची की मां ने कहा उल्टी दस्त की शिकायत के बाद शुक्रवार को उसे अस्पताल लाए थे। वो बोल रही थी, पानी मांगकर पी रही थी। लेकिन डॉक्टरों की लापरवाही से उसकी मौत हो गई। अस्पताल पर पैसे का प्रलोभन देने और मामले को खत्म करने का दवाब बनाने का आरोप परिजन लगा रहे हैं।
आशियाना के एलडीए कॉलोनी के रहने वाले अमित सोनी की 18 महीने की बच्ची सायरा सोनी की शुक्रवार को तबियत बिगड़ी। उल्टी-दस्त के बाद उसे पास के उर्मिला देवी मेमोरियल हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने तबियत नॉर्मल होने की बात बताई। शुक्रवार के दिन इंजेक्शन दिया। बेटी की तबीयत में सुधार नहीं हुआ। रात में वो बार-बार पानी मांगती रही। शनिवार की सुबह तबीयत ज्यादा बिगड़ गई।
Read more : जारी रहेगा लू का कहर,इन राज्यों पर भीषण गर्मी का सितम..
परिजन कड़ी कार्रवाई की मांग
अमित सोनी ने बताया कि बच्ची की कंडीशन क्रिटिकल थी। फिर भी हमें बिना दिखाए अपोलो हॉस्पिटल रेफर कर दिया। अपोलो हॉस्पिटल ने बच्ची को वेंटिलेटर पर रखने के लिए पैसे की मांग की। डेढ़ लाख रुपए जमा करने को कहा। पूरे पैसे जमा कर दिए तब इलाज शुरू हुआ।
कुछ घंटे के बाद डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।परिजनों ने अंतिम संस्कार के बाद शनिवार शाम उर्मिला अस्पताल पहुंचे और हंगामा करने लगे। हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची। पुलिस मामले को शांत कराने में लगी रही। परिजन नहीं मानें। शनिवार की देर रात पिता ने स्थानीय थाने में शिकायत दी। जिसके बाद हंगामा शांत हुआ। परिजन कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।