- 4 महीने बाद कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा
- दारोगा ने हमलावारो के खिलाफ दी तहरीर
गाजियाबाद संवाददाता- प्रवीन मिश्रा
Ghaziabad: गाजियाबाद में तैनात एक दरोगा ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज करवाया है। दारोगा का आरोप है कि अगस्त महीने में गाजियाबाद कोर्ट के सामने दो लोगों ने उसे रोक कर सरकारी केस डायरी फाड़ दी और जान से मारने की नियत से गोली चलाई। पुलिस ने जब उसका मुकदमा नहीं लिखा तो उसको कोर्ट का सहारा लेना पड़ा।
गाजियाबाद में तैनात सब इंस्पेक्टर लोकेंद्र सिंह ने गाजियाबाद कोर्ट से मुकदमा दर्ज करवाया है। मुकदमा चंद्रकांत और उसके पुत्र गौरव पर दर्ज कराया गया है। सब इंस्पेक्टर लोकेंद्र सिंह ने बताया कि 4 अगस्त 2023 को जब वह थाना सिहानी गेट से कोर्ट जा रहा था, तभी कोर्ट के गेट पर दोनों आरोपियों ने रोक कर उसके साथ बदसलूकी की और मुकदमे की केस डायरी छीन कर फाड़ दी। आरोपियो ने जान से मारने की धमकी देते हुए पिस्तौल से फायरिंग की।
आरोपी के मकुदमे की जांच कर रहे थे दारोगा
लोकेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों की एक मुकदमे की जांच वह कर रहा था। दोनों आरोपी थाना सिहानी गेट के नासिरपुर चौकी क्षेत्र में रहते हैं। लोकेंद्र सिंह ने बताया कि होली पर मारपीट की थी जिसकी जांच वह नासिरपुर चौकी इंचार्ज रहते हुए कर रहे थे। जिसको लेकर यह दोनों लोग उनसे रंजिश रखते हैं। लोकेंद्र सिंह के मुताबिक इन पर आधा दर्जन मुकदमे पहले से दर्द है और यह तड़ीपार है। लोकेंद्र सिंह के मुताबिक उन पर हुए हमले की सूचना उसने कविनगर थाने में दी लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। उसके बाद उसने कोर्ट का सहारा लिया क्या कहती है।
Read More: UP Vidhan Sabha Winter Session में आज यूपी सरकार पेश करेगी अनुपूरक बजट
क्या कहती है इस मामले में पुलिस
इस मामले में एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है। जो भी जांच में दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।