रायबरेली संवाददाता- बलवंत सिंह
Rae Bareli: खीरों थाना क्षेत्र के शिवपाल सिंह का पुरवा में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक ने घर के अंदर कमरे में छत के कुंडे से साड़ी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
शिवपाल सिंह का पुरवा मजरे सुगनी गांव निवासिनी नन्हकाई पत्नी स्वर्गी कमलेश के तीन बेटे राजू 32 वर्ष, केशन 21 वर्ष, रज्जन 20 वर्ष, है। वही बड़ा बेटा व छोटा बेटा बाहर प्रदेश में रहकर मजदूरी करते हैं। केशन घर में मां के साथ रहता था। केशन बुधवार की रात को खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया। मां नन्हकाई खेतो में धान ताकने चली गई। और घर कोई नही था। जब गुरुवार की सुबह लगभग 5 बजे वह घर आई तो देखा बेटे के कमरे का दरवाजा बंद था।
बेटे को आवाज लगाई जब वह काफी देर तक न उठा तो खिड़की से देखा तो उसका बेटा छत में लगे कुंडे से साड़ी के फंदे में फांसी पर लटक रहा था बेटे को लटकता देख मां जोर-जोर से रोने लगी। आवाज सुन के आसपास के लोग एकत्रित हो गए, वही लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वही संबंध में थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वही प्रथम दृष्टता आत्महत्या है। मां द्वारा तहरीर मिली है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Read more: जातीय कार्ड तैयार, सियासी लड़ाई आर-पार…
मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत निकाली गई भव्य कलश व तिरंगा यात्रा
Rae Bareli: डलमऊ रायबरेली मे मेरी माटी मेरा देश के लेकर माटी को नमन वीरों का वंदन कार्यक्रम के तहत आज डलमऊ कस्बे में कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें मिट्टी व चावल एकत्रित किए गए। भव्य तिरंगा यात्रा एवं कलश यात्रा का कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाया जा रहा है। मेरा माटी मेरे देश के तहत यह कार्यक्रम डलमऊ कस्बे में बड़ी ही धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें कलश यात्रा के दौरान आईटीबीपी के जवान महिला एवं पुरुष सैकड़ो की संख्या में यात्रा के दौरान उपस्थित रहे।
Read more: ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर जमकर साधा निशाना
जिसमें गांव में हर घर जाकर एक मुट्ठी भर मिट्टी कलश में एकत्रित किया गया तथा ग्रामीण जनों को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2047 तक भारतवर्ष को विकसित राष्ट्र बनाने गुलामी के हर एक अंश से मुक्ति पाने अपने ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत पर गर्व करने नागरिकों में एकजुटता तथा देश के प्रति कर्तव्य की भावना का संचार करने का संकल्प लिया। उक्त कार्यक्रम में ग्रामीण एवं कस्बे वासियों का सहयोग सराहनीय रहा।