उन्नावः संवाददाता- चित्यांश त्रिपाठी
उन्नावः शहर के कोतवाली गंगाघाट क्षेत्र के छमकनली रेलवे ट्रैक पर एक युवती का शव पड़ा देखा गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच कर रही है। शव की शिनाख्त नही हो पायी है। पुलिस ने युवती मौत ट्रेन की चपेट मे आने की आंशका जाहिर कर रही है। शव को कब्जें मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में भेज दिया गया है।
मामला उन्नाव के गंगाघाट क्षेत्र के छमकनली अप लाइन पर पोल नंबर 64/11 रेलवे ट्रैक के पास का है। जहां पर एक 23 वर्षीय लड़की का शव ट्रैक पर क्षत- विक्षत अवस्था में पड़ा मिला। शव की सूचना मिलते ही आस- पास के रहने वालें लोगों मे सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को ट्रैक से हटवाकर आसपास के लोगों से पूंछताच कर रही है। शव का शिनाख्त नही हो पायी है। ट्रैक पर शव पड़ा होने से लखनऊ ट्रेन संचालित बाधित हुई। पुलिस शव को हटवाकर ट्रेन का संचालन शुरु करवाया।
Read more: हुडा सिटी सेंटर का बदला नाम, जानिए क्या होगी नई पहचान ?
जीआरपी इंस्पेक्टर सतीश कुमार गौतम ने युवती के शिनाख्त के लिए आस पास के लोगो से पूंछताछ भी की। लेकिन शव की पहचान नही हो पायी है। शव के पहचान न हो पाने पर पुलिस ने देर रात शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि युवती ने काले रंग का सलवार सूट पहने हुए थी।