उ0प्र (लखनऊ): संवाददाता – मोहम्मद कलीम
लखनऊ। विशालखंड में घर की गैलरी में एक युवक का शव मिला। शव देख हड़कंप मच गया। परिजनों ने हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी लगाने की पुष्टि हुई है। हाथ और पैर पर चोट के निशान भी मिले हैं।
हाथ और पैर पर मिले चोट के निशान
पुलिस के मुताबिक विशालखंड के डिगडिगा निवासी अमन वर्मा (27) पेशे से पेंटर था। भाई आकाश ने बताया कि शुक्रवार रात करीब नौ बजे वह बिना बताए घर से कहीं चला गया था। भोर में उठे तो देखा कि देखा कि अमन घर की गैलरी में पड़ा था। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आकाश के मुताबिक होली के कुछ दिन पहले पिता राजकुमार की पड़ोस के रहने वाले कुछ लोगों से कहासुनी हुई थी। इस मामले में मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। आकाश ने अमन की हत्या कर शव घर के भीतर फेंक कर भाग जाने का आरोप लगाया है।
पीएम रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई
इंस्पेक्टर गोमतीनगर के मुताबिक परिजनों ने हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी उन्हें नहीं मिली है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इससे लोग आशंका जताई जा रही है कि कोई घर में दाखिल हुआ और युवक की हत्या करने के बाद फरार हो गया है। युवक की हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है।