बदायूं संवाददाता- मनोज कुमार
बदायूं : नवजात शिशु का नाले में शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से निकाल कर दफनाया गया वहीं लोगों का मानना है कि किसी मां ने लोक लाज के दर से नवजात को नाले में फेंक दिया वहीं पुलिस शव को देखकर 2 दिन पुराना शव होने की बात कह रही है।
शव को नाले में देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी…

आपको बता दें दरअसल पूरा मामला थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत मुड़िया धुरेकी का है जहां पर एक नवजात शिशु को किसी कलयुगी मां ने नाले में फेंक दिया जब शव को नाले में देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने नल से निकलवा कर दफनाया गया वहीं लोगों का मानना है कि किसी कलयुगी मां ने इस नाले में फेंका है वहीं पुलिस नवजात शव को देखकर दो दिन पुराना होने की बात कह रही है।
कलयुगी मां ने मां जैसे शब्दों को तार तार कर दिया…

वैसे तो हमारे देश में मां को भगवान का दर्जा दिया जाता है और मां को संसार में सबसे ऊंचा दर्जा दिया जाता है लेकिन कुछ कलयुगी मां की वजह से मां जैसे पवित्र शब्द को भी बदनाम किया जा रहा है किसी कलयुगी मां ने मां जैसे शब्दों को तार तार कर दिया वहीं धीरे-धीरे काफी भीड़ इकट्ठा हो गई जो कस्बे में चर्चा का विषय बना हुआ है।