औरैया संवाददाता : अमित शुक्ला
औरैया : ऐरवा कटरा थाना क्षेत्र के ग्राम पटना ऐरवा में सोमवार सुबह 70 वर्षीय रामकुमार पाण्डेय का शव घर के बरामदे में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। सिर में चोट होने के चलते मृतक के छोटे पुत्र कांत कुमार पांडेय ने थाना पुलिस को फोन से सूचना देकर पिता की हत्या की आशंका जताई।कांत कुमार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मृत्यु का सही कारण पता करने शव को शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा और सूचना पर पहुंची।
READ MORE :नवीगंज चौकी पर दलवीर सिंह हेड कॉन्स्टेबल की विदाई समारोह का हुआ भव्य आयोजन
फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से नमूने एकत्र किए वहीं घटनास्थल पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी बिधूना ने परिजनों और आस पास के लोगों से पूछताछ की और मृतक के नाती को संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया मृतक रामकुमार पाण्डेय के छोटे पुत्र कान्त कुमार ने बताया कि वह बीते चार दिवस से घर पर नही था आज सुबह गांव के एक व्यक्ति ने फोन पर पिता की मृत्यु की सूचना दी। जब मैंने आकर देखा तो मेरे पिता मृत अवस्था मे घर के बरामदे में लेटे थे। मृतक रामकुमार के तीन पुत्र शैलेन्द्र पाण्डेय , जितेंद्र पाण्डेय , कान्त कुमार पाण्डेय है जिसमे शैलेन्द्र पाण्डेय की ही शादी हुई है।
जमीन को लेकर होता था अक्सर विवाद
गांव के लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि झगड़े की शुरुआत करीब एक माह पूर्व रामकुमार पांडेय द्वारा अपना कर्ज जो उन्होंने आस पास के लोगों से उधार ले रखा था को चुकाने के लिए 1 बीघा जमीन बेच दी।जिसको लेकर घर में कलह का माहौल था और रामकुमार का नाती आनंद बाबा से खेती अपने नाम कराने को लेकर आए दिन गाली गलौच करता था।
READ MORE : उमरवैश्य समाज के 207 मेधावियों का हुआ सम्मान..
मौत के कारणों की नहीं हुई पुष्टि
दो दिन पूर्व तो झगड़ा काफी बढ़ गया था और मृतक रामकुमार इसकी शिकायत करने ऐरवा कटरा थाने जाने की बात कहकर घर से निकल गए लेकिन उनके परिजन रास्ते से उन्हे वापस लौटा लाए। थानाध्यक्ष सुरेश चंद्र ने बताया कि सूचना के आधार पर मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया गया मृत्यु की स्तिथि संदिग्ध होने के चलते मृत्यु का सही कारण पता करने को शव विच्छेदन केंद्र भेजा गया।