DD Logo: दूरदर्शन चैनल ने अपने लोगो के रंग को लाल से बदलकर केसरिया कर दिया है. इस सबंध में डीडी न्यूज के आधिकारिक एक्स हैंडल से घोषणा की गई, जिसमें एक पोस्ट में कहा गया था, ‘हालांकि हमारे मूल्य वही हैं, हम अब एक नए अवतार में उपलब्ध हैं. एक ऐसी समाचार यात्रा के लिए तैयार हो जाइए जो पहले कभी नहीं देखी गई… बिल्कुल नए डीडी न्यूज का अनुभव करें.’ हालांकि, विपक्ष इस बदलाव से नाराज दिख रहा है. डीडी के लोगो के बदलते ही सियासी घमासान शुरु हो गया है.
Read more: हर रोज एक नया खुलासा!’स्लो डेथ की हो रही साजिश’AAP नेता का केजरीवाल को लेकर बड़ा दावा
विपक्षियों ने खड़े किए सवाल
बताते चले कि डीडी के लोगो के रंग बदलने से सबसे नाराजगी विपक्ष में है. विपक्ष का कहना है कि चैनल का रंग भगवा किया जा रहा है. विपक्षियों का सवाल है कि इसे चुनाव से पहले बदलने की क्या जरुरत थी. लेकिन, ब्रॉडकास्टर का कहना है कि दूरदर्शन के लोगो को केसरिया सिर्फ एक बदलाव के रूप में किया गया है.जब से डीडी का रंग बदला गया है,तभी से सियासी घमासान मचा हुआ है. सोशल मीडिया पर लोग तरह तरहे के सवाल खड़े रहे है.
विपक्षियों के रिएक्शन आए सामने
जैसे ही डीडी ने रंग बदले की जानकारी एक्स पर पोस्ट कर साझा की,वैसे ही विपक्षियों के रिएक्शन भी सामने आने लगे. टीएमसी सांसद जवाहर सरकार ने इसपर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि दूरदर्शन ने अपने ऐतिहासिक फ्लैगशिप लोगो को भगवा रंग में रंग दिया है. पूर्व सीईओ के रूप में इसके भगवाकरण को चिंता के साथ देख रहा हूं. यह भी महसूस कर रहा हूं कि यह अब प्रसार भारती नहीं बचा है, बल्कि यह प्रचार भारती है.
कांग्रेस के मनीष तिवारी ने लगाया आरोप
आपको बता दे कि कांग्रेस के मनीष तिवारी ने आरोप लगाया कि दूरदर्शन के लोगो का रंग बदलना सरकारी संस्थानों पर कब्जा करने का सरकार का प्रयास है. बता दें कि वह यूपीए सरकार के दौरान 2012 से 2014 तक केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री रहे हैं. एक न्यूज चैनल से विशेष बातचीत में मनीष तिवारी ने कहा, ‘यह सरकार की ओर से भगवावाद और सरकारी संस्थानों पर कब्जा करने का एक प्रयास है. उक्त कदम स्पष्ट रूप से भारत के पब्लिक ब्रॉडकास्टर की तटस्थता और विश्वसनीयता को कमजोर करता है.’