DC vs RR Playing 11: आईपीएल 2025 का रोमांच अब अपने चरम पर है और टूर्नामेंट का 32वां मुकाबला बुधवार, 16 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला दिल्ली के ऐतिहासिक अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। इस मैच का महत्व दोनों टीमों के लिए काफी ज्यादा है क्योंकि एक तरफ दिल्ली की टीम प्लेऑफ की ओर मजबूती से बढ़ रही है, वहीं राजस्थान वापसी की राह पर है।
Read More:DC vs RR IPL 2025:राजस्थान रॉयल्स के लिए ‘करो या मरो’ का मुकाबला,कौन मारेगा बाज़ी?
पिच रिपोर्ट
अरुण जेटली स्टेडियम की पिच हमेशा से बल्लेबाजों को मदद करती रही है। यहां की सपाट पिच और छोटी बाउंड्री के चलते दर्शकों को बड़े स्कोर वाले मुकाबले देखने को मिलते हैं। टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है ताकि बड़े स्कोर का दबाव विपक्षी टीम पर डाला जा सके।
दिल्ली कैपिटल्स की स्थिति
दिल्ली की टीम अब तक 5 में से 4 मुकाबले जीत चुकी है और अंक तालिका में 8 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। हालांकि, टीम को पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 12 रन से हार झेलनी पड़ी थी। कप्तान अक्षर पटेल की अगुवाई में टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है लेकिन सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क की लगातार खराब फॉर्म चिंता का विषय है। ऐसे में उनकी जगह अनुभवी फाफ डु प्लेसिस को मौका दिया जा सकता है।
राजस्थान रॉयल्स की स्थिति
राजस्थान की टीम ने इस सीजन में अब तक 6 में से सिर्फ 2 मुकाबले जीते हैं और अंक तालिका में 8वें स्थान पर है। पिछले मैच में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। कप्तान संजू सैमसन की अगुवाई में टीम संतुलन खोज रही है। वानिंदु हसरंगा के खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें बाहर किया जा सकता है और उनकी जगह तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी की वापसी हो सकती है।
संभावित प्लेइंग XI
दिल्ली कैपिटल्स: फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान व विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, नितीश राणा, फजलहक फारूकी, जोफ्रा आर्चर, महिश तीक्षणा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे