Afzal Ansari: देश में इस समय 18वीं लोकसभा के चुनाव चल रहे है. तीन चरणों के लिए मतदान समपन्न हो चुके है. चौथे चरण के लिए राजनीतिक दलों के नेता तैयारियों में लगे हुए है.बढ़ते सियासी तापमान के बीच अफज़ाल अंसारी की दो बेटियां अपने पिता को जीत दिलाने के लिए चुनावी मैदान में उतरी हुई है. अफ़ज़ाल अंसारी की बड़ी बेटी नुसरत अंसारी सपा के महिला विंग के साथ शहर के एक छोर में डोर टू डोर संपर्क कर अपने पिता के लिए वोट देने की अपील कर रही है। तो दूसरी ओर नूरिया अंसारी शहर के दूसरे छोर बकुलियापुर में संपर्क अभियान में जुटी हुई है।
Read More: ‘कांग्रेस,सपाऔर BSP वाले झूठा प्रचार कर BJP और मोदी को बदनाम कर रहे’ खीरी में गरजे अमित शाह
नुसरत अंसारी सपा की महिला विंग के साथ कैंपेनिंग में जुटी
बताते चले कि, नूरिया अंसारी क्रिकेट खेल रहे युवाओं के बीच पहुंच कर अफ़ज़ाल अंसारी के लिए वोट की अपील कर रही है। जो तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है। दूसरी तरफ शहर के सकलेना बाद में नुसरत अंसारी सपा की महिला विंग के साथ कैंपेनिंग में जुटी हुई है। इस दौरान नुसरत अंसारी ने कहा कि यहां पर बैठी बड़ी बुजुर्ग,महिलाएं और बेटियों को मेरा नमस्ते। देखिए हम अफजाल अंसारी की सिर्फ बेटी नहीं बल्कि हम आप सबकी बेटी हैं, और गाजीपुर की एक-एक जनता हमारा परिवार है, और जब परिवार पर मुसीबत आती है, तो हम लोग हमेशा खड़े रहते हैं। क्योंकि आज हमारे पूरे गाजीपुर के परिवार पर मुसीबत आई है, तो हम सबको इकट्ठे खड़ा होना होगा और सबके लिए लड़ना होगा।
नुसरत अंसारी ने पिता को जिताने की अपील की
इसी कड़ी में नुसरत अंसारी ने आगे कहा कि, इतनी बेरोजगारी, महंगाई है कि कोई हद नहीं है। हम सब उसे जूझ रहे हैं, हर रोज उसी में जी रहे हैं। इसलिए वक्त बदलना है । आप लोगों को यह सरकार बदलनी है। हम लोग तो सरकार का डटकर सामना करते रहेंगे। बस आप लोगों से इतनी गुजारिश है कि आप लोग हमारा हाथ बनिए पैर बनिए और हम लोगों को मजबूत कीजिए कि हम लोग आगे बढ़े और हम आपकी आवाज उठा सके. आप सबसे बस इतना ही निवेदन है कि 1 जून को जब आप लोग वोट देने जाएं तो साइकिल को वोट करें और अफजाल अंसारी को जितायें।
Read More: सैम पित्रोदा के बयान से कांग्रेस ने किया किनारा,जयराम रमेश ने बताया ‘दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य’